Report : देश में जुलाई में बेरोजगारी दर घटी, शहरों की हालत बदतर इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-petroleum-dealers-association-delegation-submitted-memorandum-to-cm-urging-to-reduce-vat-rate/">झारखंड
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, वैट दर कम करने का किया आग्रह
यह हादसा मंगलवार देर शाम की बतायी जा रही
जानकारी के मुताबिक यह हादसा आंध्र प्रदेश के अच्युतपुरम जिले के ब्रैंडिक्स स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) स्थिति कपड़े बनाने वाली क्वांटम सीड्स में हुआ. जहां मंगलवार देर शाम 7 बजे गैस रिसाव की घटना हुई. वहीं फैक्ट्री में दूसरी पाली में करीब 1000 कर्मचारी काम कर रहे थे. दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक चलती है. गैस रिसाव होने के कारण महिलाओं को उल्टी और चक्कर आने लगी. जिसके बाद महिलाओं को अंकापल्ले अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें - वसूली">https://lagatar.in/some-lawyers-are-engaged-in-recovery-read-how-5-crores-demanded-to-manage-pil-old-video-of-sc-justice-also-viral/">वसूलीमें लगे हैं कुछ वकील!, पढ़िए कैसे PIL मैनेज करने के लिए मांगे 5 करोड़, जस्टिस का पुराना वीडियो भी वायरल
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
पुलिस ने बताया कि अच्युतपुरम स्थित कंपनी में गैस रिसाव से कुछ महिलाएं बीमार खराब हो गयी. जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने पूरे एरिया को करव कर लिया और परिसर के अंदर प्रवेश बंंद कर दिया. पुलिस ने बताया कि कई महिला कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गैस रिसाव की घटना की मेडिकल जांच की जा रही थी. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-surrounded-by-modi-government-cwg-womens-team-wins-gold-in-lawn-ball-including-many-news-and-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी।।03 अगस्त।।सरयू राय ने क्यों दी धमकी।।अनूप सिंह पर FIR, फंसाने का आरोप।।रिनपास मृत्यु केस: मुश्किल में जयती सिमलई।।कई शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला।।संसद: महुआ माजी ने मोदी सरकार को घेरा।। CWG: लॉन बॉल में महिला टीम ने जीता गोल्ड।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
3 जून को भी इस तरह की हुई थी घटना
बै कि 3 जून को भी इस तरह की घटना सामने आयी थी. जहां 200 से ज्यादा महिला बेहोश हो गई थीं. महिलाओं को आंखों में जलन, जी मिचलाने और उल्टी आ रही थी. इस तरह की घटना से फैक्ट्री में काम करने वाले दहशत में आ गये है. इसे भी पढ़ें - अमेरिकाः">https://lagatar.in/america-650-feet-deep-black-hole-formed-inside-the-earth-surprised/">अमेरिकाःधरती के अंदर बना 650 फीट गहरा ब्लैक होल, हैरत [wpse_comments_template]

Leave a Comment