Search

आंध्र प्रदेश के आईटी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Lagatar Desk : आंध्र प्रदेश के आईटी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी का निधन हो गया है. निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. निधन की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई  ने ट्वीट कर दी. इसमें लिखा कि मंत्री गौतम रेड्डी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. गौतम रेड्डी ने 50 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इसे भी पढ़ें - सजा">https://lagatar.in/lalu-family-reached-the-temple-before-the-announcement-of-punishment-special-worship-started/">सजा

के ऐलान से पहले मंदिर पहुंचा लालू परिवार, शुरू हुई विशेष पूजा

गौतम रेड्डी फिटनेस के प्रति काफी जागरूक थे

बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हे हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मेकापति गौतम रेड्डी फिटनेस के प्रति काफी जागरूक थे. गौतम रेड्डी मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की सरकार में आईटी और उद्योग मंत्री थे. मंत्री के आकस्मिक निधन से राज्य की जनता सदमे में है. इसे भी पढ़ें - कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-bajrang-dal-worker-stabbed-to-death-in-shivamogga-protested-against-hijab-section-144-imposed-in-the-area/">कर्नाटक

: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, हिजाब के विरोध किया था पोस्ट, इलाके में धारा 144 लागू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp