Search

आंध्र प्रदेश : वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, सीएम ने जताया दुख

Lagatar Desk :  आंध्र प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मची है, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

 

सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया है. मौके पर राहत बचान कार्य जारी है. भगदड़ की सूचना पर  पुलिस मौके पर पहुंची है. राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू भी घटनास्थल पर पहुंचे और मंदिर के अधिकारियों से घटना के बारे जानकारी ली. 

 

जानकारी के अनुसार, एकादशी के अवसर पर वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भारी भीड़ जमा हुई थी. मंदिर में  भीड़ ज्यादा होने के कारण अचानक भगदड़ मच गई. कई लोग नीचे गिरकर दब गए. भीड़ उनके ऊपर चढ़कर गई, जिससे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

 

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया है. एस. अब्दुल नजीर ने कहा कि श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में नौ श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख हुआ है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को घायल तीर्थयात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp