Lagatar Desk : आंध्र प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मची है, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया है. मौके पर राहत बचान कार्य जारी है. भगदड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू भी घटनास्थल पर पहुंचे और मंदिर के अधिकारियों से घटना के बारे जानकारी ली.
Andhra Pradesh CMO: "A stampede took place at the Venkateswara Swamy temple in Kasibugga, Srikakulam district, leaving several people injured. The incident occurred as a large crowd gathered at the temple on the occasion of Ekadashi. The heavy rush of devotees led to…
— ANI (@ANI) November 1, 2025
जानकारी के अनुसार, एकादशी के अवसर पर वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भारी भीड़ जमा हुई थी. मंदिर में भीड़ ज्यादा होने के कारण अचानक भगदड़ मच गई. कई लोग नीचे गिरकर दब गए. भीड़ उनके ऊपर चढ़कर गई, जिससे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया है. एस. अब्दुल नजीर ने कहा कि श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में नौ श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख हुआ है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को घायल तीर्थयात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
Governor of Andhra Pradesh Sri S. Abdul Nazeer expressed anguish and profound grief on the death of nine pilgrims in the stampede that took place in Sri Venkateswara Swamy temple at Kasibugga in Srikakulam district, on Saturday, due to heavy rush of pilgrims.
— governorap (@governorap) November 1, 2025
శ్రీకాకుళం జిల్లాలోని కాశీబుగ్గ వెంకటేశ్వర ఆలయంలో తొక్కిసలాట ఘటన కలచివేసింది. ఈ దురదృష్టకర ఘటనలో భక్తులు మరణించడం అత్యంత విషాదకరం. మృతుల కుటుంబాలకు ప్రగాఢ సానుభూతిని తెలియజేస్తున్నాను. గాయాల పాలైన వారికి మేలైన సత్వర చికిత్స అందించాలని అధికారులను ఆదేశించాను. ఘటనా స్థలానికి వెళ్లి…
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) November 1, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment