Search

सिमडेगा: कॉलेज में चला एनीमिया उन्मूलन जागरुकता अभियान

Simdega: विश्व सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन जागरूकता अभियान के अवसर पर प्रखण्ड के मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग बानो में सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन का स्क्रिनिग की गई,जहां मौके पर कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को एनीमिया, एनीमिया से बचाव के साथ एनीमिया को उचित उपचार की जानकारी दी गई . जिसके साथ विद्यार्थियों को एनिमिया उन्मूलन हेतु जागरुक किया गया. आज के मौके मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एएनएम तथा जीएनएम प्रशिक्षु लाभान्वित हुए. मौके पर जनजातीय कल्याण ग्रामीण अस्पताल, बानो तथा मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित की गई. मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ प्रहलाद मिश्रा, आईसर्ट अस्पताल के समन्वयक संजीव शर्मा, डॉ अनूप कुमार, रवि वर्मा, सरला मात्रे , एरेन बेक, प्रभा सुरीन, अल्बिना टोपनो , निभा खलखो सहित अन्य टयूटर तथा छात्राएं उपस्थित रहीं. इसे भी पढ़ें - खत्म">https://lagatar.in/wait-is-over-monsoon-reached-jharkhand-rainfall-reduced-by-65-percent/">खत्म

हुआ इंतजार, मॉनसून पहुंचा झारखंड, जून में 65 फीसदी कम हुई बारिश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp