alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur: समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के स्थल परिवर्तन एवं एक ही महिला द्वारा महिला समूह व आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किए जाने की जांच का आदेश उपायुक्त सूरज कुमार ने दिया है. डीडीसी परमेश्वर भगत के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय कमेटी कमेटी गठित की गई है. कमेटी 23 दिसंबर को इस मामले की स्थलीय जांच कर लोगों का बयान दर्ज करेगी. कमेटी में डीडीसी के अलावे भूमि सुधार उप समाहर्ता रवीन्द्र गागराई, जमशेदपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं बागबेड़ा उत्तर-पूर्वी पंचायत के सचिव शामिल हैं.
सरकारी योजना का लाभ एक ही परिवार ले रहा : आरटीआई कार्यकर्ता
शिकायतकर्ता सह आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष कुमार मित्तल ने बताया कि सरकारी योजना का लाभ एक ही परिवार द्वारा लिए जाने की उनकी ओर से पूर्व में शिकायत दर्ज की गई थी. जिसमें अधिकारियों ने जांच की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उक्त मामले की पुनः जांच की मांग की गई. इसके बाद उपायुक्त ने आऱोपों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है. श्री मित्तल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओऱ से समेकित बाल विकास परियोजना (आंगनबाड़ी केंद्र) आनंदनगर के लिए स्वीकृत किया गया था. लेकिन उसे बजरंग टेकरी में संचालित किया जा रहा है.दोनों केंद्रों का संचालन एक ही महिला एवं उसका परिवार कर रहा
आश्चर्य की बात यह है कि उक्त दोनों केंद्रों का संचालन एक ही महिला एवं उसका परिवार कर रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका संतोषी देवी पति सुरेश कुमार निषाद है. जबकि जय अंबे महिला समूह की सचिव भी संतोषी देवी ही हैं. आश्चर्यजनक बात यह है कि जय अंबे महिला समूह की अध्यक्ष पूनम देवी, पति महेश निषाद एवं सचिव संतरी बाई पति स्व. रमेश निषाद हैं, जो सुरेश निषाद की क्रमशः बहन व मां है.जय अंबे महिला समूह को पीडीएस दुकान आवंटित किया गया है जो है बंद
जय अंबे महिला समूह को बागबेड़ा गांधीनगर में पीडीएस दूकान आवंटित किया गया था. जिसका परिचालन बजरंग टेकरी से किया जाता था. हालांकि अभी उक्त दुकान बंद है. उपायुक्त ने जांच कमेटी को जल्द पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment