Search

आंगनबाड़ी सेविका और सहिया को मानदेय के पड़े लाले, उधार लेकर आंगनबाड़ी के बच्चों को खाना खिला रहीं

Ranchi : रांची समेत राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविका और सहिया को मानदेय के लाले पड़े हैं. सेविकाएं उधार लेकर आंगनबाड़ी के बच्चों को खाना खिला रही हैं. दरअसल, आंगनबाड़ी सेविका और सहिया को नवंबर 2021 से मानदेय और बच्चों को खिलाने के लिए राशि नहीं दी जा रही है. जिसके कारण सेविका और सहिया आर्थिक समस्या से गुजर रही हैं. वहीं जिला समाजिक कल्याण पदाधिकारी का कहना है कि 10 दिन पहले दो महीने का भुगतान कर दिया गया है. मानदेय नहीं मिलने का विरोध समय समय पर सेविकाए करती रही हैं. सेविकाओं ने राजभवन के सामने धरना- प्रदर्शन भी किया था.

10-15 दिनों में सारा कुछ अपडेट कर लिया जाएगा : शत्रुन्जय कुमार

जिला समाजिक कल्याण पदाधिकारी शत्रुन्जय कुमार सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहिया को जो मानदेय मिलता है, उसकी राशि में 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य देता है. केंद्र पुरनावृत कर रहा था जिसके कारण मानदेय देने में देर हुई. 10 से 15 दिनों में सारा कुछ अपडेट कर लिया जाएगा. अपडेट कर लेने के बाद मानदेय नियमित रूप से मिलने लगेगा.

आंगनबाड़ी चलने वाल भवन का किराया भी नहीं मिला है- सहिया

नाम ना बताने की शर्त पर आंगनबाड़ी में काम करने वाली सेविका ने कहा कि हम कई तरह की समस्या से गुजर रहे हैं. हमें 6 महीने से मानदेय नहीं मिला था. लेकिन कुछ दिन पहले दो महीने का मिला, तो थोड़ी राहत मिली है. बच्चों को खाना खिलाने की राशि और आंगनबाड़ी चलने वाल् भवन का किराया नहीं मिला है. बच्चों को तो हम उधार लेकर खाना खिला देते हैं, लेकिन किराया कैसे दें, हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. हमारे अपने घर में भी दिक्कत हो रही है. इसे भी पढ़ें – बीजेपी">https://lagatar.in/in-the-political-resolution-of-the-bjp-working-committee-hemant-sarkar-was-told-to-be-the-nurturer-of-corruption-and-loot/">बीजेपी

कार्यसमिति के राजनीतिक प्रस्ताव में हेमंत सरकार को बताया गया भ्रष्टाचार और लूट का पोषक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp