Search

पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने राजभवन के समक्ष दिया धरना

Ranchi: झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी सभा के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने राजभवन के समक्ष पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी सहायिका ने कहा कि हर साल मानदेय में पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी की योजना है, जिसके लिए उन्हें मुखियाओं से लिखित आवेदन देना पड़ता है. वे गांव-घर के बच्चों को ढूंढकर आंगनबाड़ी में नामांकित करती हैं. लेकिन सरकार मोबाइल के माध्यम से काम करवा रही है. इसके लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को मोबाइल प्रशिक्षण नहीं दिया गया है. इसके अलावा सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या भी है. महासचिव सुंदरी तिर्की ने कहा कि जो काम कर रहे हैं, उनका मानदेय 1 से 15 तारीख तक दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि आज केंद्रीय और राज्य सरकार की आपसी लड़ाई में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को यह समझ नहीं आ रहा है कि वे किसकी कर्मचारी हैं. इसे भी पढ़ें - सदन">https://lagatar.in/economic-survey-report-presented-in-the-house-jharkhands-economy-continues-to-grow-gsdp-expected-to-more-than-double/">सदन

में आर्थिक सर्वेक्षण रिर्पोट पेश : झारखंड की अर्थव्यवस्था में लगातार वृद्धि, GSDP दोगुना से अधिक होने का अनुमान

झारखंड में कुल 80 हजार आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं कार्यरत हैं

बेड़ो से आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने बताया कि बच्चों को 20-24 अंडे खिलाए जाते हैं. लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा कोई पैसा नहीं दिया जाता. इसके कारण उन्हें दुकान से उधारी चुकाने के लिए खेत से उपजने वाली सब्जियों को बेचकर कर्ज चुकाना पड़ता है.

इनकी मांगे हैं

• आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 20,000 रुपये और सहायिकाओं का 15,000 रुपये किया जाए. • महिला पर्यवेक्षिकाओं में पदोन्नति के लिए 50 प्रतिशत पदों पर योग्यताधारी सेविकाओं और सहायिकाओं की सीधी नियुक्ति की जाए. • आंगनबाड़ी सेविकाओं को रिटायरमेंट के समय 10 लाख रुपये और सहायिकाओं को 5 लाख रुपये दिया जाए. • पोषाहार सामग्री की दर में वृद्धि की जाए. • सेविकाओं का कौशल सुधारने के लिए नई तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाए. मौके पर बहालेन कच्छप, छोटी देवी, सूर्यमुखी उरांव, ललिता देवी, बसंती देवी, वीणा जोशी, चंचला भोक्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -अमित">https://lagatar.in/amit-shah-held-a-meeting-with-cm-rekha-gupta-regarding-law-and-order-in-delhi/">अमित

शाह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम रेखा गुप्ता के साथ बैठक की, रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर चर्चा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp