Ranchi: रांची में आंगनबाड़ी सेविकाएं आंदोलन के मूड में हैं. बजट सत्र के दौरान विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाली सेविकाओं और सहायिकाओं को पिछले छह माह से केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाला मानदेय बकाया है. सेविका को कुल 10500 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलता है, जिसमें राज्य सरकार 6 हजार और केंद्र सरकार 4500 रुपए देती है. सहायिकाओं को 5250 रुपए मिलती है. राज्य सरकार 3000 रुपए, जबकि केंद्र सरकार 2250 रुपए प्रतिमाह देती है. लेकिन पिछले अक्टूबर माह से केंद्र सरकार ने अपनी हिस्सेदारी नहीं दी है. इस कारण उनका पिछले छह माह से मानदेय बकाया है. इसे भी पढ़ें -अजीब">https://lagatar.in/strange-coincidence-ganga-sagar-meets-aghori-after-27-years-in-kumbh-refuses-to-recognize-family/">अजीब
संयोगः कुंभ में 27 साल बाद मिले अघोरी बने मिले गंगा सागर, परिवार को पहचानने से इनकार [wpse_comments_template]

आंदोलन के मूड में आंगनबाड़ी सेविकाएं, छह महीने से नहीं मिला है मानदेय
