Search

आंगनबाड़ी कर्मियों ने 20 मई को देशव्यापी हड़ताल का दिया नोटिस

Ranchi: झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में राज्य सरकार को चार लेबर कोड वापस लेने और अन्य 17 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित होने वाली देशव्यापी हड़ताल का नोटिस दिया. आंगनबाड़ी कर्मी श्रमिक विरोधी चार लेबर कोड निरस्त करने और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी और पेंशन का भुगतान के साथ भविष्य निधि के दायरे में लाने की मांगों को लेकर 20 मई की देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगी. महिला, बाल विकास विभाग के सचिव को हड़ताल नोटिस देने गए शिष्टमंडल में यूनियन की राज्य अध्यक्ष मीरा देवी, महासचिव सावित्री सोरेन समेत प्रीति हांसदा, मीनू मुर्मू, अभिगेल हेम्ब्रम, प्रिया, प्रमिला मुर्मू, संतोषी और लखन मंडल शामिल थे. इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम

पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी
Follow us on WhatsApp