Search

यूपी में किसानों की हत्या पर जमशेदपुर में फूटा गुस्सा, कैंडल मार्च निकाला, फेडरेशन का भी प्रदर्शन

Jamshedpur : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचलकर किसानों की मौत के मामले में जमशेदपुर में भी रोष देखने को मिला. सोमवार को जमशेदपुर में किसान आंदोलन समर्थकों ने विशाल कैंडल मार्च निकाल उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए योगी सरकार का पुतला दहन किया. किसान नेता सह गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह की अगुआई में कैंडल रोष यात्रा साकची गोलचक्कर से शुरू होकर साकची नौ नम्बर स्टैंड तक जाकर वहां से वापस साकची गोलचक्कर पहुंची. जहां केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने यूपी सरकार का पुतला दहन किया. इस अवसर पर भगवान सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों के खून का हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि किसान अपना इंसाफ लेकर रहेंगे. किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सुमित रॉय ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कैंडल मार्च में मुख्य रूप से जसवंत सिंह जस्सू, सतविंदर सिंह रोमी, सुखवंत सिंह, सुखविंदर सिंह, ज़ेबा खान, सुमित राय, दीपक रंजीत, गौतम बोस, कुमार मार्डी, डॉ राम कविंद्र सिंह, विमल दास चंदना बनर्जी, ज़ेबा खान, अजीत तिर्की, सुशांत सरकार, समर महतो, समित कर, जयनारायण मुंडा, विक्रम कुमार, सोनी सेनगुप्ता, सोहन महतो सही बड़ी संख्या अन्य प्रदर्शनकारी शामिल हुए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/lakhimpur-jsr-1-300x196.jpg"

alt="" width="300" height="196" />

किसान आंदोलन को नहीं कुचल पाए तो   किसानों को ही कुचल दिया : सतनाम

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने भी साकची में लखीमपुर की घटना के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की लखीमपुर खीरी की घटना बहुत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है, पर ऐसी घटना की केवल निंदा नहीं होनी चाहिए. हम उत्तर प्रदेश की सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना का दोषी चाहे कितना ही बड़ा मंत्री क्यों न हो उसके खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये. अमरजीत सिंह भामरा ने कहा कि किसानों की हत्या देश के हर नागरिक की हत्या है. गुरविंदर सिंह ने कहा कि किसान पीड़ित परिवारों को हर हाल में इंसाफ़ मिलना चाहिए. सरबजीत सिंह भुल्लर, परमजीत सिंह काले, परविंदर सिंह ने कहा कि राज्य गृह मंत्री को तुरंत बहिष्कृत करें. इस कार्यक्रम में गुरदीत सिंह चोला, दिलबाग सिंह गुरदीप सिंह काका, अमरजीत सिंह, इंदरपाल सिंह भाटिया, जसवंत सिंह, दीपक सिंह गिल, प्रकाश सिंह पप्पी मनमीत लूथरा, अवतार सिंह सोय, सरबजीत सिंह टोब्बी, सूरजीत सिंह सोनू, जयंत जग्गी, अमरजीत सिंह रिखराज, जोत सिंह करन सिंह शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp