Chandwa : शनिवार की रात चंदवा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राम नारायण साहू के साथ बालूमाथ और चंदवा पुलिस के द्वारा भरे बाजार में किए गए मारपीट एवं दुर्व्यवहार का मामला रविवार को तूल पकड़ लिया. सूचना पाकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव चंदवा पहुंचे. लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. दुकानदारों ने प्रतिष्ठानों को बंद कर प्रतुल शाहदेव के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला, जो चंदवा थाना तक गई. पुलिस ने गेट पर सभी को रोक दिया. प्रतुल ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं सुनी गई तो हम यहीं धरना दे देंगे. जिसके बाद 7 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को डीएसपी ने आने का न्योता दिया. प्रतुल ने कहा कि सभी लोग थाना के अंदर आएंगे, लेकिन वार्ता सिर्फ 7 लोग करेंगे, पुलिस ने प्रतुल की बात मानी, जिसके बाद प्रतिनिधियों ने डीएसपी के संग वार्ता की. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-youth-mar-dala-canopy-after-being-cut-with-an-ax/">रांची
के युवक की कुल्हाड़ी से काटकर चंदवा में ह’त्या क्या है पूरा मामला चंदवा शहर के एक व्यवसायी को बालूमाथ पुलिस शनिवार की रात गिरफ्तार करने पहुंची थी. राम नारायण साहू को गिरफ्तार करते वक्त पुलिस ने बदतमीजी करना शुरू कर दिया. लोगों ने इसका विरोध कर कारण पूछा तो बताया कि वारंट है. लोगों ने वारंट दिखाने की बात कही तो पुलिस मुकर गयी, कहा थाना में वारंट है, लोग जब थाना पहुंचे तो वहां सिर्फ एक नोटिस मात्र था. पीड़ित के पुत्र राजकुमार ने एसआई नीतीश कुमार एवं दिव्य प्रकाश व अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध शनिवार की रात ही मामला दर्ज कराया, लेकिन इंस्पेक्टर के द्वारा रिसीविंग देने से इंकार कर दिया गया. मारपीट एवं दुर्व्यवहार के खिलाफ लोगों ने देर रात ही इसकी सूचना प्रतुल शाहदेव को दे दी थी. निर्दोष पर कार्रवाई हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन : प्रतुल शाहदेव प्रतुल शाहदेव चंदवा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले, इसके बाद चंदवा के व्यवसायियों के साथ बैठक की. व्यवसायियों ने आशंका जताई कि चंदवा पुलिस बेवजह आम लोगों और दुकानदारों के विरुद्ध फर्जी केस कर कार्रवाई कर सकती है. इस पर प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बुजुर्ग व्यवसायी के साथ मारपीट निंदनीय है. पुलिस गुंडागर्दी में उतारू है. यदि किसी भी निर्दोष पर पुलिस कार्रवाई करती है, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रशासन यह नहीं भूले कि व्यवसायियों के टैक्स से सारी ही व्यवस्था चलती है. इनके मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ मंजूर नहीं. यदि जरूरत हुई तो इस मामले में डीजीपी से भी मिलूंगा. सीसीटीवी कैमरा में सारी चीजें रिकॉर्ड है. डीएसपी के आश्वासन के बाद माने व्यवसायी प्रतुल संग राजकुमार साहू, राम बाबू, नारायण साहू, अमरदीप प्रसाद, निर्मल शर्मा और महेंद्र साहू ने डीएसपी के साथ वार्ता की. प्रतुल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पहले पीड़ित परिवार के द्वारा दिए गए एफआईआर को स्वीकार कीजिए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कीजिए. बिना 41ए के नोटिस दिए किसी प्रकार की कार्रवाई ना हो इसका आश्वासन दीजिये. डीएसपी लातेहार ने सभी बिंदुओं पर सार्थक आश्वासन दिया. जिसके बाद सभी दुकानदारों ने वापस आकर अपनी-अपनी दुकानें खोली. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/jharkhand-cm-hemant-soren-reached-state-guest-house-to-meet-congress-in-charge-avinash-pandey-political-stir-intensified/">सीएम
हेमंत सोरेन कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे, राजनीतिक हलचल तेज [wpse_comments_template]
कारोबारी से दुर्व्यवहार के खिलाफ फूटा व्यवसायियों का गुस्सा, निकाला आक्रोश मार्च

Leave a Comment