Ranchi: झारखंड विधानसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों का गुस्सा अफसरों के खिलाफ साफ-साफ दिखा. वरिष्ठ भाजपा विधायक ने एडीजी मुरारी लाल मीणा को घटिया अफसर बता दिया. साथ ही रांची के डीसी छवि रंजन को घूसखोर कहा. वहीं कांग्रेस के विधाय अनूप सिंह ने विधायकों की बेईज्जती का मामला उठाया.
अनूप सिंह ने विधानसभा में कहा कि 21 मार्च की रात राजभवन में डिनर पार्टी थी. डिनर पार्टी में मंत्रियों, विधायकों और अफसरों को आमंत्रित किया गया था. इस डिनर पार्टी में विधायकों को बेईज्जत किया गया. मंत्री और कई बार विधायक रहे सुदेश महतो, लंबोदर महतो, इरफान अंसारी जैसे विधायकों को बैठने तक की जगह नहीं मिली.
अनूप सिंह के कहा कि राजभवन की इस घटना से साफ पता चलता है कि कार्यपालिका ने अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाई. इस कारण विधायकों को बेज्जती का सामना करना पड़ा. डिनर के बाद जब विधायक जाने लगे तो रमेश गिरी नाम के पुलिस पदाधिकारी ने सभी विधायकों की गाड़ियों को रुकवा कर एडीजी मुरारी लाल मीना की गाड़ी को अंदर घुसवाया.
अनूप सिंह ने कहा कि अधिकारियों को मालूम होना चाहिए कि विधायिका कार्यपालिका से ऊंची है. उन्हें यह मालूम होना चाहिए की डीसी और एसपी का क्या प्रोटोकोल होता है. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में भी विधायकों को बेज्जती का सामना करना पड़ता है. स्पीकर, मुख्यमंत्री, मंत्री एक नंबर गेट से घुस जाते हैं, लेकिन जब विधायकों को तीन नंबर गेट से अंदर जाना पड़ता है तब अधिकारी खड़े तक नहीं होते हैं.
इसे भी पढ़ें – आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किये, सामाजिक समरसता का संदेश दिया
भाजपा के विधायकों ने अफसरों को कहा अपशब्द
इससे पहले झारखंड विधानसभा में मंगलवार को अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. भाजपा के विधायकों ने पुलिस व प्रशासन के अफसरों का नाम लेकर अपशब्द का इस्तेमाल किया. भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने पुलिस अधिकारी एडीजी मुरारी लाल मीणा को एक घटिया अफसर कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि रांची के डीसी छवि रंजन ने 3 लाख रुपये लेकर रिवाल्वर का लाइसेंस देने का काम किया है. जिसके बाद सदन में हंगामा होने लगा. हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी .सीपी सिंह भाजपा के वरिष्ठ विधायक हैं. वह राज्य झारखंड में मंत्री और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रह चूके हैं.
इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING : एम्स जाएंगे लालू यादव,मेडिकल बोर्ड ने लिया निर्णय