जगह-जगह पर लगा है गंदगी का अंबार
चास नगर निगम द्वारा प्रति दिन करीब 50 टन कुड़ा उठाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन निगम सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. हर वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नालियों में गंदगी भरी पड़ी है. जिसके कारण मच्छर पनप रहे हैं. जिससे भी बीमारियों का खतरा बना रहता है. फिर भी निगम द्वारा फागिंग की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-cabinet-expansion-soon-new-faces-may-get-a-chance/">बिहारमंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, नये चेहरों को मिल सकता हैं मौका
निगम द्वारा लोगों को जल्द मुफ्त पानी की व्यवस्था की जाये
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संयुक्त मोर्चा ने मांग की कि जल की समस्या को देखते हुए निगम क्षेत्र के लोगों को मुफ्त जल की व्यवस्था तुरंत करें. साथ ही जितनी भी छोटी-बड़ी इमारतें हैं इसमें निगम द्वारा जल सोक्ता का निर्माण करवाया जाये. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-villagers-are-not-getting-the-benefit-of-intake-well-built-at-a-cost-of-17-crores/">कोडरमा: 17 करोड़ की लागत से बना इंटेक वेल का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ [wpse_comments_template]

Leave a Comment