NewDelhi : अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उनकी पत्नी एना डायस लौरेंको भी उनके साथ मौजूद रहीं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्वागत इससे पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. https://twitter.com/AHindinews/status/1918522715721396263
https://twitter.com/AHindinews/status/1918512330435854846
जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे हैं. यह यात्रा भारत और अंगोला के बीच राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है और 1986 के बाद किसी अंगोला राष्ट्रपति की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है. राष्ट्रपति लौरेंको के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें अंगोला सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख कारोबारी शामिल हैं. यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. इन समझौतों के जरिए व्यापार, निवेश, ऊर्जा, कृषि, खनन और बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. यह दौरा भारत और अंगोला के बीच कूटनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है.

अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
