Search

मवेशी चरने के विवाद में गुस्साए पड़ोसी ने खेत मालिक की कर दी हत्या

Manoharpur : जराईकेला थाना क्षेत्र के रायबेड़ा गांव में आपसी विवाद में एक वृद्ध की पिटाई कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. दो दिन पहले घटी इस घटना में पीड़ित ने बिना इलाज घर पर ही दम तोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-sister-called-home-student-killed-before-arriving/121244/">चक्रधरपुर

: बहन को फोन कर घर बुलाया, पहुंचने के पहले छात्रा ने जान दे दी
मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक 60 वर्षीय पौलुस केरकेट्टा के खेत में लगी सब्जियों को उसके पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय बेंजामिन केरकेट्टा के मवेशियों ने खा लिया था. इससे पौलुस और बेंजामिन के बीच आपसी रंजिश चल रही थी. वहीं पौलूस आए दिन बेंजामिन को मारने की धमकी देता रहता था. बीते शुक्रवार को घटना के दिन बेंजामिन अपने पड़ोसी पौलूस केरकेट्टा के खेत से गुज़र रहा था. इसी दौरान दोनो में कहासुनी हो गई, जिससे बेंजामिन ने ग़ुस्से में आकर अपने घर से लाकर कुदाल के बैट से पौलुस पर प्रहार कर दिया. पौलुस के पीठ पर गंभीर चोटें आई. पौलूस का बेहतर उपचार नहीं होने के कारण रविवार को उसकी घर पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना जराईकेला पुलिस को मिलने पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. ज़रायक़ेला पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त बेंजामिन केरकेट्टा को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ और आगे की कार्रवाई की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp