बंगाल में वाम मोर्चा-कांग्रेस का 12 घंटे का बंद, सड़क जाम, ट्रेनें रोकीं, ममता के खिलाफ नारेबाजी

उइगर मुसलमानों पर रिपोर्ट से गुस्साये चीन ने बीबीसी वर्ल्ड न्यूज पर लगाया बैन

चीन ने ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय प्रसारणकर्ता बीबीसी को बैन कर दिया है. चीन का आरोप है कि बीबीसी ने उसके मीडिया दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है. चीन ने यह कदम ब्रिटिश सरकार द्वारा चीन के सीजीटीएन चैनल का लाइसेंस रद्द किये जाने के बाद उठाया है. बीबीसी ने उइगर मुसलमानों के साथ चीन में हो रहे बर्ताव और कोरोना वायरस महामारी पर विस्तृत रिपोर्ट की थी. इसके बाद बीबीसी पर चीन के प्रसारण नियामक ने दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसके पहले ब्रिटिश मीडिया नियामक ऑफकॉम ने 4 फरवरी को चीन के सरकारी नियंत्रण वाले चैनल सीजीटीएन का प्रसारण लाइसेंस रद्द कर दिया था. ब्रिटेन का आरोप है कि सीजीटीएन ने देश के नियम का उल्लंघन किया. जांच में यह भी पाया गया कि चैनल का संबंध चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के साथ भी है. चीन के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रशासन (एनआरटीए) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चीन पर बीबीसी वर्ल्ड न्यूज की रिपोर्ट ने ब्रॉडकास्टिंग नियमों का उल्लंघन किया. इसमें समाचार की सत्यता और निष्पक्षता और चीन के राष्ट्रीय हित का उल्लंघन शामिल है. इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/in-west-bengal-12-hours-shutdown-of-left-party-congress-road-jam-trains-stopped-slogans-against-mamta/26518/">पश्चिम
बंगाल में वाम मोर्चा-कांग्रेस का 12 घंटे का बंद, सड़क जाम, ट्रेनें रोकीं, ममता के खिलाफ नारेबाजी
बंगाल में वाम मोर्चा-कांग्रेस का 12 घंटे का बंद, सड़क जाम, ट्रेनें रोकीं, ममता के खिलाफ नारेबाजी