Search

गया : चालान कटने से नाराज लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा, एक घायल

Gaya : जिले के बाटा मोड़ के पास पुलिस को लोगों ने पीटा. बताया जा रहा है कि लॉकडाइन का पालन करवा रहे पुलिसकर्मी ने एक गाड़ी को रोका. जिसके बाद गाड़ी सवार लोग पुलिस से उलझ गये. जिसके बाद पुलिस और लोगों के बीच जमकर बहस हुई और लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की.

चालान कटने से नाराज लोगों ने की मारपीट


जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक सफारी गाड़ी का चालान काटा गया. चालान काटने से आक्रोशित युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज करने लगे. पुलिस के उलझे लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीट दिया. जिसे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. जिसे जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

25 मई तक बिहार में लागू है लॉकडाउन


बता दें कि बिहार में लॉकडाउन का पालन कराने वाले पुलिस में लगातार हमला किया जा रहा है. जिसे कई पुलिसकर्मी घायल हो जा रहे है. बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 25 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.जिसके पालन करने और उल्लंघन करने वालों पर पुलिस को कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है. लेकिन पालन कराने के दौरान कई बार लोग पुलिस पर हमलावर हो जा रहे है.

Follow us on WhatsApp