Garhwa: कांडी में आखिरकार ग्रामीणों को खेतों में नहीं, बल्कि एक सड़क पर ही धान की रोपाई करने की आवश्यकता पड़ गई. जो सरकार द्वारा पीटे जा रहे ढिंढोरा व विकास के गाल पर तमाचा के जैसा है. यह नजारा जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक के समीप मुख्य सड़क पर देखने को मिला. जहां उक्त बाजार से हो कर गुजरने वाले राहगीरों को अत्यंत नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. सरकार द्वारा कांडी बाजार स्थित कर्पूरी चौक से लेकर भवनाथपुर स्थित कर्पूरी चौक तक की स्वीकृति भी मिल चुकी थी, किन्तु वर्षों बाद भी अब तक सड़क व नाली का निर्माण नहीं हो सका. इसमें सरकार, वरीय पदाधिकारी व संवेदक की घोर लापरवाही दिख रही है. उक्त बाजार स्थित स्थानीय ग्रामीण आक्रोश में हैं. कई बार ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से सरकार व वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगाई. किन्तु किसी भी सरकार के प्रतिनिधि व पदाधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद प्रसाद के नेतृत्व में सुनीता देवी, सरोजा देवी, बिमल देवी, सनिचर बीबी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई कर निक्कमी सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया. इस संबंध में बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण जनता अपनी शिकायत लिखित रूप से दें. शिकायत मिलने के पश्चात मैं संवेदक व अन्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखूंगा. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-reached-the-supreme-court-against-the-stay-of-delhi-high-court-hc-has-put-a-stay-on-the-bail/">दिल्ली
हाईकोर्ट के स्टे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, HC ने जमानत पर लगाई है रोक… [wpse_comments_template]
गढ़वा: आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर की धान की रोपाई

Leave a Comment