Search

अनिल अंबानी की कंपनी की राफेल जेट बनाने वाली कंपनी के साथ बड़ी डील, शेयर चढ़े

 New Delhi :  अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर(एयरोस्ट्रक्चर) ने राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन के साथ बड़ी डील की है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी हुई.आज कंपनी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 386.05 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया.

 

दरअसल फ्रांस की दिग्गज डिफेंस कंपनी डसॉल्ट एविएशन और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर के बीच भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस जेट बनाने को लेकर एक डील साइन की गयी है.  शेयरों में आयी तेजी का यही कारण बताया गया है.

 

डसॉल्ट एविएशन राफेल फाइटर जेट बनाती है.  आज 18 जून को कारोबार के दौरान एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली फर्म ने जानकारी दी कि सहायक कंपनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड ने ग्लोबल मार्केट्स के लिए भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस एग्जीक्यूटिव जेट बनाने के लिए डसॉल्ट एविएशन के साथ एक डील की है.

 

अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बताया कि  डसॉल्ट एविएशन औररिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड (आरएएल) ने आज पेरिस एयर शो में वैश्विक बाजारों के लिए भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस एग्जीक्यूटिव जेट बनाने को लेकर एक ऐतिहासिक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है.

 

जान लें कि डसॉल्ट एविएशन पहली बार भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए फ्रांस के बाहर फाल्कन 2000 बिजनेस जेट बनायेगा. इसका मतलब भारत भी अब  अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्राजील के बाद अगली पीढ़ी के बिजनेस जेट बनाने वाले देशों के एलिट वर्ग में शामिल हो गया है.

 

कहा गया है कि डसॉल्ट एविएशन 2028 के अंत तक कॉर्पोरेट और सैन्य उपयोग के लिए पहला मेड इन इंडिया फाल्कन 2000 जेट बाजार में आयेगा. 


 
 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp