Search

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भाजपाई हो गये,  BBC विवाद पर छोड़ी थी पार्टी

NewDelhi : कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी आज गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गये. बता दें कि जनवरी में अनिल एंटनी अपने एक ट्वीट के चलते कांग्रेस के लिए विलेन बन गये थे. इसके बाद अनिल एंटनी ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के सोशल मीडिया संयोजक के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पीएम मोदी और गुजरात दंगों पर बनी विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद पार्टी में विवाद हो गया था. अनिल एंटनी ने इस्तीफा देते समय कहा था कि मुझ पर एक ट्वीट को डिलीट करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था.   इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-is-scared-does-not-want-to-form-jpc-to-probe-adani-scam-mallikarjun-kharge/">मोदी

सरकार डरी हुई है, अडानी घोटाले की जांच के लिए JPC बनाना नहीं चाहती : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस में कई लोग सोचते हैं, उनका धर्म एक परिवार के लिए काम करना है

कहा था कि ऐसा वे लोग कर रहे थे जो फ्रीडम ऑफ स्पीच के लिए खड़े होने की बात करते हैं. साथ ही कहा था कि मैंने ट्वीट डिलीट करने से मना कर दिया. इसके साथ ही अनिल ने इस्तीफे का पत्र भी ट्वीट किया था. कहा था कि कांग्रेस में कई लोग सोचते हैं कि उनका धर्म एक परिवार के लिए काम करना है, लेकिन मेरा धर्म ऐसा नहीं है. मेरा धर्म इस देश के लिए काम करना है.   बदलते घटनाक्रम के बीच केरल प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन अनिल एंटनी को आज भाजपा मुख्यालय में लेकर पहुंचे. यहां उन्हेें केद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा  की सदस्यता दिलाई. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/lok-sabha-rajya-sabha-adjourned-opposition-adamant-on-jpc-probe-in-adani-case-takes-out-tricolor-march/">आज

भी हंगामे की भेंट चढ़ी लोकसभा-राज्यसभा, स्थगित, अडानी मामले में JPC जांच पर विपक्ष अडिग, तिरंगा मार्च निकाला

पीएम के पास भारत को एक विकसित देश बनाने का विजन

अनिल एंटनी ने भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा कि   मेरा मानना ​​है कि पीएम के नेतृत्व में हमारे पास अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का विजन है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम के राष्ट्र निर्माण के विजन में योगदान देना मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है.
Follow us on WhatsApp