Search

अनिल पालटा बने रेल डीजी, नटराजन होंगे झारखंड राज्य ऊर्जा निगम के DG

Ranchi : एडीजी रेल के पद पर पदस्थापित आईपीएस अनिल पालटा को डीजी रैंक में प्रोन्नत कर रेल डीजी बनाया गया है, जबकि एडीजी झारखंड राज्य ऊर्जा निगम के निगरानी सह सुरक्षा के पद पर पदस्थापित ए नटराजन को प्रोन्नत करते हुए झारखंड राज्य ऊर्जा निगम के निगरानी सह सुरक्षा का डीजी बनाया है. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-1007-new-corona-patients-were-found-on-the-first-day-of-the-new-year-ranchi-has-the-highest-number-of-495-infected/">Corona

update : नए साल के पहले दिन कोरोना के 1007 नये मरीज मिले, रांची में सबसे अधिक 495 संक्रमित

अजय सिंह बने पुलिस हाउसिंग निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक

इससे संबंधित अधिसूचना राज्य सरकार के द्वारा शनिवार की देर रात जारी की गई है. इसके अलावा रेल डीजी के पद पर पदस्थापित अजय सिंह का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस हाउसिंग निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बनाया गया है. इससे पहले झारखंड पुलिस हाउसिंग का अतिरिक्त अजय सिंह के पास था. प्रोन्नति के बाद नए पद पर योगदान देने की तिथि से अनिल पालटा और ए नटराजन को भारतीय पुलिस नियमावली के तहत डीजी संवर्ग के समतुल्य लाभ मिल सकेगा. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-january-2-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।2 जनवरी।एंटीजन टेस्ट की विश्वसनीयता पर सवाल।सिमडेगा एसपी को हटाने की अनुशंसा।दिल्ली मुंबई में कोरोना बेकाबू।वैष्णो देवी भगदड़ की जांच।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp