निरसा : एनएच मुख्य मार्ग पर पशु तस्करी धड़ल्ले से जारी है. बिहार व झारखंड से रोजाना गोवंश लदी गाड़ियां बेरोकटोक बंगाल सीमा में प्रवेश कर रही है. पशु तस्कर सिंडिकेट इस अवैध धंधे में संलग्न है. इस सिंडिकेट के इशारे पर ही यह यह धंधा काफी फल-फूल रहा है. अब स्थानीय स्तर पर भी पशु तस्करी निरसा में शुरू हो चुका है. स्थानीय सिंडिकेट के जरिए गोवंश को रात में चोरी-छिपे चार पहिया वाहन पर लादकर बंगाल सीमा में प्रवेश कराने का मामला उजागर हुआ है. एक दिन पूर्व रात्रि 2 बजे निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप बैठे दो गोवंश को एक चार पहिया वाहन में लाद कर बंगाल भेज दिया गया. बगल के मकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी-छिपे गोवंश को वाहन में लादने का दृश्य कैद हो गया. सीसीटीवी में साफ-साफ दिख रहा है कि दो लोग वाहन में लाद रहे हैं. गोवंश की संख्या दो है. सीसीटीवी में वाहन का नंबर भी कैद है. वाहन में लादे गए दोनों गोवंश के मालिक का नाम डोमन कुमार सिकदर है. उन्होंने पूरे मामले की लिखित शिकायत निरसा थाने में दर्ज कराई है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/policemen-and-divers-will-stay-at-all-chhath-ghats-of-bokaro/">बोकारो
के सभी छठ घाटों पर रहेंगे पुलिसकर्मी व गोताखोर [wpse_comments_template]
निरसा में पशु तस्करी धड़ल्ले से जारी

Leave a Comment