Hazaribagh: रात में अक्सर आवारा पशुओं की वाहनों की चपेट में आ जाने से मौत हो जाती है. इसे बचाने के लिए हजारीबाग यूथ विंग जानवरों को रेडियमयुक्त बेल्ट पहनाती है. इसी के तहत विंग ने शहर में देर रात तक अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सड़क पर घूमने वाली गायों के गले में रेडियम युक्त बेल्ट बांधे गए. अभियान के पहले चरण में बीस से अधिक गायों को रेडियमयुक्त बेल्ट पहनाए गए. इस अभियान की स्थानीय नागरिकों और समाज के विभिन्न वर्गों ने काफी प्रशंसा की. वहीं विंग ने घोषणा की है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पशुओं की रक्षा के लिए विंग तत्पर रहेगा. विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि गौ माता हमारी संस्कृति और सभ्यता की आधारशिला हैं. विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि गौ माता की सुरक्षा के प्रति यह पहल हमारे संगठन की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है. रेडियमयुक्त बेल्ट पहनाने का यह छोटा सा कदम कई दुर्घटनाओं को रोक सकता है और अनगिनत जानें बचा सकता है. मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, सहसचिव डॉक्टर बी वेंकटेश, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खंडेलवाल, गुंजन मद्धेशिया, विकाश तिवारी, शम्पा बाला, रोहित बजाज, प्रणीत जैन, अजय यादव, सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू प्रवेक जैन सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल-संजय">https://lagatar.in/kejriwal-and-sanjay-singh-got-furious-pravesh-verma-is-openly-distributing-money-sarees-glasses-gold-chains-where-is-the-election-commission/">केजरीवाल-संजय
सिंह हुए आगबबूला… प्रवेश वर्मा खुले आम पैसे, साड़ी, चश्मे, सोने की चेन बांट रहे, कहां है चुनाव आयोग? हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff0000;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff0000;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
हजारीबाग: दुर्घटना से बचाने के लिए पशुओं को पहनाया रेडियमयुक्त बेल्ट

Leave a Comment