Search

विश्व की सबसे मोटी पुस्तक की ब्रांड एंबेसडर बनेंगी धनबाद की अनिता

Dhanbad: धनबाद नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर और मिस इंडिया रनर अप अनिता मजूमदार का चयन विश्व की सबसे मोटी पुस्तक के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किया गया है. विज्ञान और तकनीक पर आधारित इस पुस्तक का नाम वाइड आउटकम्स ऑन रिसर्च एंड लेटेस्ट डेवलपमेंट है, जो अगले साल 22 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस पर प्रकाशित होगा. देखें वीडियो-    https://www.youtube.com/watch?v=jzE1TvW3DK8

इएसएन पब्लिकेशन है प्रकाशक

अनिता ने बताया कि उन्हें इएसएन पब्लिकेशन की ओर से प्रकाशित होने वाली इस अनोखी पुस्तक का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इसके चेयरमैन जे बानुचंदर ने उन्हें ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी. बताया जाता है कि इस पुस्तक के चार पेज में उनके भी आर्टिकल होंगे. इस पुस्तक को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिलेगी. ‌इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-gang-rape-with-a-minor-in-namkum-allegation-against-the-youth-of-the-village/93426/">रांची

: नामकुम में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, गांव के ही युवक पर आरोप

इसका श्रेय धनबाद की जनता को दिया

इसके लिए अनिता ने इएसएन को धन्यवाद दिया. साथ ही इन सभी का श्रेय धनबाद की जनता को देते हुए कहा कि मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में धनबाद के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है. कहा कि मैं समाजसेवा से भी जुड़ी रही हूं. मैंने कोरोना काल में भी जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइज और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया था. उसी तरह से आगे भी धनबाद के लोगों के लिए जो भी मदद हो सकेगा करती रहूंगी. इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/in-ranchi-one-nation-one-ration-card-scheme-is-applicable-only-on-paper-outside-beneficiaries-are-not-getting-food-grains/93565/">रांची

में केवल कागजों पर लागू है ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ स्कीम, बाहरी लाभुकों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp