इएसएन पब्लिकेशन है प्रकाशक
अनिता ने बताया कि उन्हें इएसएन पब्लिकेशन की ओर से प्रकाशित होने वाली इस अनोखी पुस्तक का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इसके चेयरमैन जे बानुचंदर ने उन्हें ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी. बताया जाता है कि इस पुस्तक के चार पेज में उनके भी आर्टिकल होंगे. इस पुस्तक को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिलेगी. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-gang-rape-with-a-minor-in-namkum-allegation-against-the-youth-of-the-village/93426/">रांची: नामकुम में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, गांव के ही युवक पर आरोप
इसका श्रेय धनबाद की जनता को दिया
इसके लिए अनिता ने इएसएन को धन्यवाद दिया. साथ ही इन सभी का श्रेय धनबाद की जनता को देते हुए कहा कि मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में धनबाद के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है. कहा कि मैं समाजसेवा से भी जुड़ी रही हूं. मैंने कोरोना काल में भी जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइज और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया था. उसी तरह से आगे भी धनबाद के लोगों के लिए जो भी मदद हो सकेगा करती रहूंगी. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/in-ranchi-one-nation-one-ration-card-scheme-is-applicable-only-on-paper-outside-beneficiaries-are-not-getting-food-grains/93565/">रांचीमें केवल कागजों पर लागू है ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ स्कीम, बाहरी लाभुकों को नहीं मिल रहा खाद्यान्न [wpse_comments_template]