Search

अंजनी कुमार मिश्रा ने पलामू के प्रभारी आयुक्त का पदभार संभाला

Medininagar : आईएएस अंजनी कुमार मिश्रा ने गुरुवार को पलामू के प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. अंजनी कुमार मिश्रा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के प्रमंडलीय आयुक्त हैं. झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग की अधिसूचना के अनुसार सरकार ने उन्हें पलामू प्रमंडल के मंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. अंजनी कुमार मिश्रा को आयुक्त कार्यालय पहुंचने पर जिला पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया. पदभार ग्रहण करने के साथ ही आयुक्त के सचिव विजय वर्मा, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव मनीष कुमार समेत कई पदाधिकारियों व कर्मियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. वहीं, पलामू के अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, नजारत उप समाहर्ता विक्रम आनंद ने आयुक्त से शिष्टाचार मुलाकात की और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/according-to-the-companies-of-chhattisgarh-tender-was-issued-and-scam-was-done-babulal/">छत्तीसगढ़

की कंपनियों के मुताबिक टेंडर निकला और घोटाला किया गया – बाबूलाल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp