Medininagar: 77-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार अंजू सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलााय. अंजू ने बघमनवा, नवडीहवा, शिव चबूतरा, रजवार टोला, गौरा, घरटीया, चोरटिया, कौड़ियां, जमारी, भूखला, अमरवादामर, घासीदाग, राजखंड, झाटीनाथ, डांडिला, केतातखुर्द सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से संपर्क किया. उन्होंने लोगों से 13 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन साइकिल छाप पर ईवीएम का बटन दबाने की अपील की. उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम नहीं होने से युवाओं की प्रतिभा समाप्त हो रही है. युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल के क्षेत्र को भी बढ़ावा दिया जायेगा. बघमनवा पंचायत के युवाओं के लिए फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही सिंचाई के लिए खूंटीसोत नदी पर बांध बनवाकर सभी खेतों तक पानी पहुंचाने के दिशा में कार्य होगा.
अंजू ने कहा कि सभी का पक्का मकान बनवाने, सामाजिक सुरक्षा का लाभ देते हुए वृद्धावस्था पेंशन, विधवा बहनों को विधवा पेंशन एवं दिव्यांग भाई-बहनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिलाते हुए दिव्यांगता पेंशन का लाभ दिलाने का कार्य होगा. राशन कार्ड बनवाकर क्षेत्र के जनता को खाद्यान्न वितरण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि घासीदाग पंचायत का थाना जो विधायक ने अपने कॉलेज में बनवा लिया है. उसे वहां से मुक्त कराते हुए घासीदाग को वापस करुंगी. इससे क्षेत्र की जनता को सुरक्षा मुहैया कराया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार हावी नहीं होने देंगे. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य होगा.
उन्होंने कहा कि निवर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के काले कार्यकाल से क्षेत्र की जनता भलीभांति अवगत है. विश्रामपुर के जनता लूट-खसोट वाले विधायक के कार्यकाल से उब चूकी है. विधानसभा चुनाव 2024 में अंजू सिंह को विजयी बनाने का संकल्प क्षेत्र की जनता ने लिया. अंजू सिंह के पक्ष में क्षेत्र की जनता पूरी तन्मयता के साथ खड़ी है और सभी मतदाताओं की आगामी 13 नवंबर 2024 को ईवीएम पर साइकिल छाप पर बटन दबेगा. जनसंपर्क अभियान में ओम प्रकाश पांडेय, सूर्यदेव यादव, बिंदेश्वर पाल, हल्कनी भुईयां, उदय सिंह खरवार, निरंजन सिंह, कन्हाई मेहता, सुरेश चौधरी, राजमंथन सिंह, हीरामन सिंह, सीताराम पाल, कन्हाई भुईयां, मंग़र पाल, बबलू पाल, कारू सिंह, कामेश्वर मेहता सहित कई कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
Leave a Reply