Search

रांची: अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड का राज्य सम्मेलन 16 फरवरी को

Ranchi: अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड के राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर डॉ यासीन अंसारी की अध्यक्षता में ऑनलाइन विस्तारित बैठक हुई. राज्य सम्मेलन 16 फरवरी को है. जिसमें रांची, जमशेदपूर, हजारीबाग, बढ़वा, कोडरमा, देवघर समेत 12 जिलों विशेषकर तथा प्रखंड से अंजुमन तरक्की उर्दू के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने सम्मेलन की तैयारी पर संतोष व खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह नि:संदेह राजधानी में इतिहास रचने वाला सम्मेलन होने जा रहा है. केंद्रीय प्रतिनिधि एमजेड खान ने कहा कि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र देंगे. विशिष्ट अतिथियों में राज्य के मंत्रीगण समेत हिंदी के दिग्गज लेखक भी शिरकत करेंगे. मौके पर अहमद सामी, अहमद खान, मोहसिन आजम, ए आलम व डॉ यासीन अंसारी ने उपयोगी सुझाव दिए. मौके पर डॉ. एमएन सिद्दीकी, हाजी अशफाक हुसैन, सदरुद्दीन खां, अजीम आबदी, अहमद जामी, मनूर हुसैन, उम्म हबीबा, महबूब आलम, मुफ्ती सईद आलम, डॉ सज्जाद हुसैन, आफताब आलम, मो मेराज, कमरुद्दीन आदि शामिल थे.

इन प्रस्तावों पर बनी सहमति 

मो अफजल अनीस एवं एसएमए रिजवी बने चुनाव संयोजक. प्रति प्रतिनिधि 100 रूपये तय किये गये. चुनाव से एक सप्ताह पूर्व प्रतिनिधियों की सूची प्रदेश संयोजक को उपलब्ध करायी जाये. दस दिनों में सदस्यता की स्थिति साफ होगी. अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व सहायक सचिव पद के लिए चुनाव से एक सप्ताह पूर्व नामांकन पत्र चुनाव संयोजक के पास जमा करें. निर्णय अनुसार सम्मेलन व्यय के लिये प्रस्तावित राशि जल्द जमा करायी जाये. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-entered-the-electoral-fray-in-delhi-offered-prayers-at-valmiki-temple-visited-dalit-colony/">

 राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे, वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, दलित बस्ती गये
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp