Ranchi: रांची में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल और हिंसा के बाद धार्मिक और सामाजिक संगठन सचेत दिख रहे हैं. शहर में शांति व्यवस्था बहाल रहे इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसे लेकर रांची अंजुमन इस्लामिया ने अपील की है. इसमें लोगों से अपने-अपने इलाके की मस्जिदों में ही नमाज अदा करने और घरों में रहने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री श्रमिक योजना : 50 नगर निकायों में अब तक 63,493 जॉब कार्ड जारी, श्रमिकों में बढ़ रहा आत्मविश्वास
रांची अंजुमन इस्लामिया के महासचिव मोख्तार अहमद ने पत्र के माध्यम से अपील की है. इसमें कहा गया है ‘रांची के तमाम लोगों से अंजुमन इस्लामिया यह अपील है कि 17 जून 2022 को अपने-अपने इलाके की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करें. नमाज के बाद अपने घरों में रहें, विशेष कर अपने बच्चों को ताकीद करें कि किसी भी सूरत में सोशल मीडिया पर बेबुनियाद सूचनाओं को ना फैलाएं साथ ही कहा गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
इसे भी पढ़ें-बिहार में बवाल के बीच जदयू ने कहा- अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करे केंद्र सरकार