Ranchi : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के बालू का अवैध साम्राज्य परिवार के राजनीतिक रसूख के अलावा पुलिस और जिला के खान विभाग को दिये गये रिश्वत के सहारे चलता है. अवैध खनन कर अंकित राज तक बालू पहुंचाने वाले को प्रति हाईवा (HYVA) 5000-6000 रुपये की दर से भुगतान किया जाता है.
अंकित राज के ठिकाने से मिले एक दस्तावेज की जांच में हाईवा से 1294 ट्रिप बालू ढोने की पुष्टि हुई. लेकिन जिला खनन कार्यालय(DMO) में इस हाईवा से सिर्फ बालू ढोने के सिर्फ 204 चालान ही मिले. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंकित राज के अवैध व्यापार की जांच से संबंधित दस्तावेज में इन तथ्यों का उल्लेख किया है.
ईडी ने बालू के अवैध कारोबार में अंकित राज के सहयोगियों से गहन पूछताछ की थी. साथ ही उनके ठिकानों से मिले दस्तावेज की जांच की. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर ईडी ने यह नतीजा निकाला है कि अंकित राज के बालू के व्यापार का साम्राज्य स्थानीय पुलिस, जिला खनन कार्यालय के अधिकारियों को दी गयी रिश्वत और परिवार की राजनीतिक प्रभाव के सहारे चलता है.
इडी ने छापामारी के दौरान अंकित राज के ठकानों से बालू की ढुलाई से संबंधित एक रजिस्टर जब्त किया गया था. इस रजिस्टर में विभिन्न प्रकार की गाड़ियों के सहारे बालू की ढुलाई का ब्योरा दर्ज है. ईडी ने रजिस्टर में दर्ज हाईवा और ट्रक (JH02X-6528 और JH02AU-6681) से बालू की ढुलाई के ब्योरे का मिलान DMO कार्यालय में दर्ज ब्योरे से किया. इसमें पाया गया कि DMO कार्यालय में हाईवा (JH02X-6528) के सहारे सिर्फ 27 ट्रिप और ट्रक JH02AU-6681 के सहारे 177 ट्रिप बालू की ढुलाई का चालान जारी किया गया है. जबकि अंकित के ठिकानों से मिले रजिस्टर से इन गाड़ियों के सहारे 1294 ट्रिप बालू की ढुलाई का ब्योरा दर्ज है.
ईडी ने DMO कार्यालय की जांच में पाया कि इस हाईवा के सहारे जनवरी 2022 से जून 2022 तक बालू की ढुलाई के लिए कोई चालान जारी नहीं किया गया है. जबकि अंकित के ठिकानों से मिले रजिस्टर में इस अवधि में इस हाईवा से बालू की ढुलाई का ब्योरा दर्ज है. DMO कार्यालय में इस हाईवा के सहारे जुलाई 2022 से सितंबर 2022 तक की अवधि में सिर्फ 10 ट्रिप बालू ढुलाई का चालान जारी किया गया है.
इसी तरह अक्तूबर 2022 से दिसंबर 2022 तक की अवधि में सिर्फ एक ट्रिप, जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक की अवधि के लिए एक चालान जारी किया गया है. अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक की अवधि में इस हाईवा से बालू ढुलाई के लिए एक भी चालान जारी नहीं किया गया है. जिला खनन कार्यालय में अप्रैल 2025 से जून 2025 तक की अवधि में इस हाईवा से बालू ढुलाई के लिए 15 चालान जारी करने का ब्योरा उपलब्ध है. JH02AU-6681 के सहारे बालू ढुलाई के लिए जारी किये गये 177 चालान में से 142 चालान NTPC पकरी बरवाडीह कोल परियोजना के लिए जारी किया गया है. NTPC के लिए बालू ढुलाई की अवधि जनवरी 2023 से सितंबर 2023 तक दिखायी गयी है.
ईडी ने प्राथमिकी संख्या 96/2021 और इससे जुड़ी घटना का इस्तेमाल बालू के अवैध कारोबार में परिवार के राजनीतिक रसूख़ को साबित करने के लिए किया है. इस मामले में ईडी की जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है कि पुलिस ने अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टरों को जब्त किया था. तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद और उसके भाई अंकित राज ने अपने समर्थकों के साथ थाना से जबरन छह ट्रैक्टरों को भगवा दिया.
ईडी की जांच के दौरान ट्रैक्टर के ड्राईवर ने यह स्वीकार किया कि उसके ट्रैक्टर पर लदा बालू विधायक अंबा प्रसाद के रिश्तेदार का था. ट्रैक्टरों को जब्त करने के बाद थाने में हुई घटना इस बात को प्रमाणित करता है कि बालू के अवैध कारोबार में अंकित राज के परिवार के राजनीतिक रसूख़ का इस्तेमाल होता है.
Leave a Comment