अंकिता ने गोल्डन लहंगे के साथ पहना कुंदन हार
class="aligncenter wp-image-201198 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/f65a3760398631e189e3173c0b25d0fee17d7.webp"
alt="" width="568" height="710" />कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अंकिता दुल्हन के जोड़े में काफी सुंदर लग रही हैं. वहीं विक्की भी शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं. अंकिता ने अपनी शादी में गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. उन्होंने इसके साथ कुंदन से जड़े हार और माथे पर मांग पट्टी पहनी थी. नाक की नथनी पहनने के बाद वो और सुंदर लग रही थीं. अंकिता और विक्की की शादी की रस्मों के दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे. जयमाला के समय अंकिता स्टेज पर डांस कर रही थीं. वहीं फेरे लेते समय विक्की भांगड़ा करते दिखे.
मांग में सिंदूर लगने के बाद अंकिता की खूबसूरती में लगे चार चांद
alt="" width="600" height="400" /> विक्की जैन ने अंकिता की मांग में सिंदूर भरा. इस दौरान उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखी जा सकती थी. दोनों की शादी की एक और तस्वीर सामने आ रही है. जिसमें विक्की अंकिता के गले में मंगलसूत्र पहना रहे हैं. सिंदूर लगने के बाद अंकिता की खूबसूरती में चार चांद लग गये.
class="aligncenter wp-image-201199 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/1ba2694ce46ca2de0d3f672ca03b29cb2a8cc.webp"
alt="" width="568" height="710" />
https://www.instagram.com/reel/CXdvgafqkZf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
https://www.instagram.com/reel/CXdm9SpqImw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
शादी में अंकिता की दोस्त सृष्टि रोडे भी पहुंची
अंकिता की शादी में उनकी सबसे करीबी दोस्त सृष्टि रोडे भी पहुंचीं थी. वो भी शादी के दौरान दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आईं. सृष्टि ने अंकिता और विक्की के साथ भी तस्वीरें लीं और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं.न्यूली वेड कपल ने रखी रिसेप्शन
alt="" width="568" height="568" /> बता दें कि शादी के बाद कपल ने रिसेप्शन पार्टी रखी थी. रिसेप्शन की भी इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गयी हैं. इस वेडिंग रिसेप्शन में टेलीविजन और सिनेमा से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की और न्यूली वेड कपल को को बधाई दी. रिसेप्शन पार्टी में अंकिता काफी अलग लगीं. अंकिता ने सुर्ख बनारसी साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी डाली थी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment