Search

मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे? बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस का वीडियो वायरल

Lagatar Desk: पवित्र रिश्ता शो से घर-घर में फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर अंकिता की प्रेग्नेंसी की खबरें छाई हुई हैं. इन दिनों अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. अंकिता ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की है जिनमें फैन्स उन्हें प्रेग्नेंट बता रहे हैं. एक तस्वीर में अंकिता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जिसके बाद ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रही है. इसे भी पढ़ेंसाइबर">https://lagatar.in/cyber-criminals-cheated-1-lakh-60-thousand-in-the-name-of-getting-job-in-bank/">साइबर

अपराधियों ने बैंक में नौकरी दिलवाने के नाम पर की 1.60 लाख की ठगी
 
https://www.instagram.com/reel/ChU4DnBBYro/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/ChU4DnBBYro/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल होते ही अंकिता ने इन खबरों को और तूल देने के लिए एक और वीडियो पोस्ट कर दिया. इस वीडियो में अंकिता बीच पर इठलाती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो पोस्ट के साथ कैप्शन में अंकिता ने लिखा, "यू, मी और हम...." इसमें वह अपने आने वाले बच्चे के आगमन की ओर इशारा कर रही थीं. लेकिन फैंस को अब अंकिता की ओर से प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट का इंतजार है. इसे भी पढ़ें:  स्टेट">https://lagatar.in/lawyer-rajeev-kumars-complaint-with-the-state-bar-council-durga-oraon-said-not-returning-the-case-file-not-even-picking-up-the-phone/">स्टेट

बार काउंसिल से वकील राजीव कुमार की शिकायत, दुर्गा उरांव ने कहा- केस की फाइल वापस नहीं कर रहे, फोन भी नहीं उठाते
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp