Lagatar desk : टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने पति विक्की जैन और पूरे परिवार के साथ घर पर मां देवी की पूजा-अर्चना की. इस मौके की कई झलकियां अंकिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं.
अंकिता का पोस्ट
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा-घर में देवी की पूजा और इतने सारे भगवानों की मौजूदगी ने हमें अपार शांति और आशीर्वाद दिया. इस सफलता की राह पर आज मैं और विक्की एक टीम की तरह खड़े हैं.
उन्होंने आगे कहा, विक्की की प्रोड्यूसर के तौर पर जो जर्नी शुरू हुई है, वो मां की कृपा का हिस्सा है. सबसे बड़ी दौलत आजकल शांति और सुकून है, और ईश्वर ने हमें वो दिया. हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं कि हमें अच्छी सेहत, प्यारा परिवार और ऐसा सुंदर काम करने का मौका मिला. बस यही प्रार्थना है कि सब खुश और स्वस्थ रहें.
अंकिता का करियर
अंकिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी, जिसमें उन्होंने अर्चना का किरदार निभाया और दर्शकों का दिल जीता. इसके बाद वह कई रियलिटी शो में भी नजर आईं. बॉलीवुड में कदम उन्होंने 2019 में फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से रखा.
अंकिता और विक्की की शादी
अंकिता और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी की थी. यह भव्य समारोह था, जिसमें टीवी सेलेब्रिटीज और उनके परिवार तथा दोस्त शामिल हुए थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment