Search

ANM ने प्रशासन और विभाग से लगाई सुरक्षा की गुहार, जानिए क्यों ?

Saraikela: जिले के गम्हरिया CHC में पदस्थापित फार्मासिस्ट सुजीत कुमार की पत्नी कांड्रा की ANM नीलम कुमारी और बड़ामारी की ANM गीता महतो कोरोना ड्यूटी किए बिना ही सरकारी वेतन ले रही हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब CHC की अन्य ANM खुद को वैक्सीनेशन ड्यूटी से अलग रहने की बात कहकर विभागीय पदाधिकारी और प्रशासन पर उनकी भूमिका को नजरअंदाज कर पक्षपात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि साल भर से सभी एएनएम बिना थके, रुके, दिन रात सरकारी गाइडलाइन के तहत मरीजों को सेवा दे रही हैं. जबकि आरोप लगाया कि कांड्रा और बड़ामारी की एएनएम समेत कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं, जो सेटिंग-गेटिंग कर साल भर से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं और सरकार से वेतन ले रहे हैं.

प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप में दूरदराज क्षेत्रों में जाने के लिए उन्हें जिला प्रशासन की ओर से कोई वाहन मुहैया नहीं कराया गया है. ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में उन्होंने जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने प्रशासन और विभाग से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. गम्हरिया की सीएचसी प्रभारी डा प्रमिला ने कहा कि कोरोना ड्यूटी नहीं करना गंभीर और गलत बात है. इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि 30 केंद्रों में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. वाहन की सुविधा नहीं मिलने से दूरदराज जाने में एएनएम को परेशानी हो रही है. शनिवार से एएनएम के लिए विभाग वाहन उपलब्ध कराएगा. जिसके बाद सब सामान्य हो जाएगा.

Follow us on WhatsApp