अन्नामलाई ने डीएमके को सत्ता से उखाड़ फेंकने तक जूते-चप्पल नहीं पहनने की कसम ली है.
Chennai : तमिलनाडु से एक बड़ी खबर आयी है. भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने डीएमके को तमिलनाडु सत्ता से हटाने की भीष्म प्रतिज्ञा की है. अन्नामलाई ने डीएमके को सत्ता से उखाड़ फेंकने तक जूते-चप्पल नहीं पहनने की कसम ली है. साथ ही उन्होंने तमिल संस्कृति के अनुसार खुद को कोड़े मार कर दंडित किया है.
#WATCH | Coimbatore | Tamil Nadu BJP president K Annamalai self-whips himself as a mark of protest to demand justice in the Anna University alleged sexual assault case. pic.twitter.com/ZoEhSsoo1r
— ANI (@ANI) December 27, 2024
#WATCH | Coimbatore | Tamil Nadu BJP president K Annamalai says, “Anybody understanding the Tamil culture will always know these are all part of the land. Flogging ourselves, punishing ourselves and putting ourselves through tough rhythms are all part of this culture. This is not… pic.twitter.com/NGkYUhDtUj
— ANI (@ANI) December 27, 2024
इस क्रम में अन्नामलाई ने कहा कि जो तमिल संस्कृति को जानता है, उसे पता है कि ये सभी प्रथाएं इस भूमि(तमिलनाडु) का हिस्सा हैं. कहा कि खुद को कोड़े मारना, खुद को दंडित करना, खुद को कठिन अनुष्ठानों से गुजारना… इस संस्कृति में शामिल है.
यह राज्य में लगातार हो रहे अन्याय के खिलाफ है
अन्नामलाई ने कहा कि यह किसी व्यक्ति के खिलाफ या किसी चीज के खिलाफ नहीं है. कहा कि यह राज्य में लगातार हो रहे अन्याय के खिलाफ है. अन्ना विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जो कुछ हुआ वह एक संकेत भर है. अन्नामलाई ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर खामियों के कारण हर दिन आम आदमी परेशान हो रहे हैं. श्री अन्नामलाई ने बताया कि उनके बहुत से पूर्वज भी इसी रास्ते पर चले हैं. मैंने भी इसे स्वीकार किया है. यह ईश्वर के प्रति समर्पण की प्रक्रिया है.
अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की स्टूडेंट के साथ रेप हुआ था
दरअसल चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की स्टूडेंट के साथ 23 दिसंबर को रेप हुआ था. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़ित की पहचान सार्वजनिक कर दी है. इस कारण बवाल मचा हुआ है.
चेन्नई के पुलिस कमिश्नर ए अरुण ने सफाई देते हुए गुरुवार को कहा कि FIR के IPC से BNS में बदलने के क्रम में ऑटोमेटिक लॉकिंग प्रोसेस मे देर हुई. कहा कि एफआईआर लॉक नहीं हो पायी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण लीक हो गयी. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस गलती के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ दर्ज किया जायेगा.
जूते-चप्पल नहीं पहनने का निर्णय काफी सोच-विचार के बाद लिया
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने आज शुक्रवार सुबह राज्य सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट खुद को कोड़े मारे. कहा कि आरोपी डीएमके नेता है. इसलिए उसे बचाने की कोशिश की जा रही है. अन्नामलाई ने बताया कि जूते-चप्पल नहीं पहनने का निर्णय काफी सोच-विचार के बाद लिया है. मैं मानना हूं कि पार्टी और कैडर के नेता राज्य की समस्याओं के साथ लड़ रहे हैं. कहा कि तमिलनाडु में 2026 में होने वाला विधानसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य डीएमके को सत्ता से हटाना है. तमिलनाडु का गौरव वापस लाना है.