चुनने वाली पुलिस पर हंसते हैं धनबाद के रंगबाज
IMA ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी
डॉ समीर ने लगातार से अपना दुख बांटा. बोले, भय के माहौल में काम करना कठिन है. हम धनबाद छोड़ चले जाएंगे. एक माह से लगातार फोन पर धमकी मिल रही है. कभी भी हत्या हो सकती है. फोन कर एक करोड़ मांगा जा रहा. प्रतिमाह 5 लाख अलग से. हम इतना रुपया नहीं दे सकते हैं. इतने रुपए हैं भी नहीं. पूरा परिवार दहशत में है. इसलिए चले जाएंगे. IMA के सचिव डॉक्टर सुशील कुमार ने लगातार से कहा कि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इसे लेकर एसएसपी से भी मिले. सिर्फ आश्वासन मिला. अब हम लोग अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाएंगे. जिसमें इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रहेगी. पहले अपनी जान सुरक्षित रखेंगे, तभी दूसरे की जान सुरक्षित रख सकते हैं. डॉक्टर सुशील कुमार ने कहा कि धनबाद में कानून- व्यवस्था काफी खराब है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. हत्या, धमकी अपराधियों के लिए आम बात हो गई है. अब डॉक्टरों को निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस रोकने में नाकाम साबित हो रही है.संयुक्त बिहार के समय की याद आ गई : चेंबर
बैंक मोड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा ने कहा कि धनबाद में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है. अभी धनबाद की हालत संयुक्त बिहार के समय की याद दिलाती है. जब गुंडे-माफिया की वजह से व्यापारी धनबाद छोड़ने को मजबूर थे. पुलिस और सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि अपराधियों का मनोबल टूटे. नहीं तो धनबाद से डॉक्टर, व्यापारी सभी चले जाएंगे. डीएसपी हेड क्वार्टर वन-अमर कुमार पांडे ने कहा कि डॉक्टर समीर को सुरक्षा गार्ड दिए गए हैं. धमकी मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. जल्द अपराधियों तक पुलिस पहुंचेगी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/giridih-girlfriend-turned-out-to-be-unfaithful-lover-killed-by-train/">बेवफा निकली प्रेमिका, प्रेमी ने ट्रेन से कटकर दी जान [wpse_comments_template]

Leave a Comment