Search

BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति का ऐलान, झारखंड से सिर्फ रघुवर को मिली जगह, फिर बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Ranchi :  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों के नाम की घोषणा की गई है. झारखंड से सिर्फ एक नेता को राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास फिर से बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. वहीं अन्नपूर्णा देवी की जगह पर झारखंड से किसी दूसरे नेता को नहीं लिया गया हैं. बता दें कि केंद्र में अन्नपूर्णा को मंत्री बनाए जाने के बाद राष्ट्रीय कार्यसमिति में एक उपाध्यक्ष का पद खाली हो गया था. बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति की पूरी लिस्ट देखें https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/raghuar.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/raghuar-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/raghuar-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/raghuaar-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - लखीमपुर">https://lagatar.in/up-deputy-chief-minister-keshav-prasad-maurya-is-real-culprit-of-lakhimpur-violence/">लखीमपुर

हिंसा के असली कसूरवार तो यूपी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हैं

नड्डा की टीम में एक भी कार्यसमिति सदस्य झारखंड से नहीं

जेपी नड्डा की टीम में 80 कार्यसमिति सदस्य बनाये गये हैं, लेकिन इसमें झारखंड को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है. दूसरे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कार्यसमिति में उचित स्थान मिला है, लेकिन झारखंड का एक भी नेता कार्यसमिति सदस्य में नहीं है. उत्तर प्रदेश से 11, दिल्ली से 6, गुजरात से 3, महाराष्ट्र से 5, बिहार से 4, छत्तीसगढ़ से 3, हरियाणा से 3, जम्मू कश्मीर से 2, कर्नाटक से 2, केरल से 2, मध्य प्रदेश से 4, उड़ीसा से 3, पंजाब से दो, राजस्थान से 4, तेलंगाना से 4, उत्तराखंड से 3 और पश्चिम बंगाल से 6 नेता कार्य समिति में शामिल किए गए हैं. अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से भी एक-एक नेता कार्यसमिति में शामिल किये गये हैं.

झारखंड से एक भी प्रवक्ता, सेक्रेटरी नहीं

50 विशेष आमंत्रित सदस्यों में झारखंड से सिर्फ अन्नपूर्णा देवी को रखा गया है. वहीं जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी में से एक भी झारखंड का नेता नहीं है. 23 राष्ट्रीय प्रवक्ता में से इस बार भी झारखंड में कोई नेता नहीं है. स्टेट प्रभारी दिलीप सैकिया और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह इस बार भी पुरानी जिम्मेवारी में हैं. इसे भी पढ़ें -Special">https://lagatar.in/special-news-the-water-of-this-well-is-miraculous-diseases-are-removed/">Special

News : इस कुएं का पानी है चमत्कारी, दूर होती है बीमारियां [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp