Search

CM की घोषणा, झारखंड में होने वाली सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित

2 मई को होनी थी जेपीएससी परीक्षाएं, ऊहापोह की स्थिति में थे अभ्यर्थी

Ranchi:  कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड में आगामी सभी तरह की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को इसकी घोषणा कर दी है. स्कूल, कॉलेज या संस्थागत परीक्षाओं को अगले आदेश तक रदद् कर दिया गया है.

बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आगामी 2 मई को संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की घोषणा की गई थी. परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. इससे पहले 25 अप्रैल से संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग प्रारंभिक परीक्षा भी स्थगित की गयी थी. अब दोनों ही परीक्षाओं की अगली तिथि जेपीएससी के वेबसाइट पर दी जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp