Search

मोदी सरकार की घोषणा, नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह,स्वामीनाथन को भारत रत्न

New Delhi : केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के अलावा वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को  देश का सर्वोच्च  नागरिक पुरस्कार  भारत रत्न देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है

यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. लिखा कि उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, चौधरी चरण सिंह ने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे.  मोदी सरकार दवारा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा पर उनके पौत्र जयंत चौधरी ने पोस्ट करते हुए लिखा, दिल जीत लिया!`

 नरसिम्हा राव के कार्यकाल में आर्थिक विकास के एक नये युग को बढ़ावा मिला

कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिये जाने को लेकर पीएम मोदी ने लिखा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किया जायेगा.  उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वर्षों तक संसद और विधानसभा सदस्य के रूप में किये गये कार्यों के लिए समान रूप से याद किया जाता है. पीएम मोदी ने लिखा, प्रधानमंत्री के रूप में नरसिम्हा राव गारू का कार्यकाल महत्वपूर्ण कदम उठाने के रूप में जाना जाता है जिन्होंने भारत को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया, जिससे आर्थिक विकास के एक नये युग को बढ़ावा मिला.   [wpse_comments_template]