Ranchi : झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में पीजी मेडिकल यानी एमडी, एमएस, डिप्लोमा और डीएनबी कोर्स में दाखिले के लिए पहली काउंसिलिंग की तिथियों में बदलाव किया गया हैं. यह संशोधन मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी के निर्देश पर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने किया है.
नए कार्यक्रम के अनुसार वे अभ्यर्थी, जिन्होंने पहले ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था, अब 18 और 19 नवंबर को आवेदन भर सकेंगे. पर्षद 20 नवंबर को राज्य की औपबंधिक मेधा सूची जारी करेगा. इस सूची पर अभ्यर्थी 21 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करा पाएंगे.
आपत्तियों के समाधान के बाद 22 नवंबर को अंतिम राज्य मेधा सूची प्रकाशित होगी. इसके बाद 23 और 24 नवंबर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पसंदीदा कॉलेज व कोर्स चुनने की प्रक्रिया चलेगी. अभ्यर्थी 25 नवंबर तक अपने विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं.
पर्षद 27 नवंबर को सीट आवंटन की घोषणा करेगा. सीट मिलने के बाद अभ्यर्थियों को 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक संबंधित संस्थानों में जाकर दस्तावेजों की जांच और नामांकन पूरा करना होगा.
पर्षद ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी पहले ही काउंसिलिंग के लिए आवेदन भर चुके हैं, उन्हें दोबारा फार्म भरने की जरूरत नहीं है. बाकी सभी नियम पहले की तरह लागू रहेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment