धनबाद : छठ महापर्व के पूर्व बिहार जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. 11 नवंबर को महापर्व के बाद भी रेलवे ने फिर कई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया. धनबाद से सीतामढ़ी के बीच छठ स्पेशल ट्रेन अब पर्व के बाद भी चलेगी. धनबाद होकर दो और स्पेशल ट्रेन चलेंगी, इनमें एक पटना-टाटा छठ स्पेशल और दूसरी पटना-शालीमार छठ स्पेशल है. धनबाद के साथ जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, जामताड़ा, चंद्रपुरा और बोकारो के यात्रियों को भी इन ट्रेनों में सफर करने की सुविधा मिलेगी.
13 को चलेगी धनबाद सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन. शाम 6:30 बजे खुलने वाली दूसरे दिन सुबह 6:30 में सीतामढी पहुंचेगी.
14 नवंबर को पटना से शालीमार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन. पटना से दोपहर 3:15 बजे खुलकर राजेंद्र नगर, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, कुल्टी और बराकर होते हुए देर रात 12:07 बजे धनबाद आएगी, चंद्रपुरा, बोकारो, पुरुलिया व टाटा होकर सुबह 9:10 शालीमार पहुंचाएगी.
14 को सीतामढी से धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन. सुबह 9:30 बजे खुलने वाली ट्रेन दरभंगा, लहेरिया सराय समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन व बराकर होकर रात 11:00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें : छठ में भी आस्थावानों ने गंदे पानी में लगायी डुबकी