alt="" width="607" height="628" /> अधिवक्ता अरविंद सिंह[/caption] [caption id="attachment_147437" align="aligncenter" width="690"]
alt="" width="690" height="766" /> अधिवक्ता मुरारी प्रसाद सिन्हा[/caption] [caption id="attachment_147433" align="aligncenter" width="735"]
alt="" width="735" height="989" /> अधिवक्ता अजय तिवारी[/caption] काउंसिल की ओर से नाम की घोषणा किये जाने के बाद अब इन्हीं तीनों के ऊपर रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराने का दारोमदार होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी. इसके साथ ही अब यह भी स्पष्ट हो गया कि रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव से पहले जीबी की बैठक आहूत नहीं की जाएगी. उक्त तीनों सदस्य ही चुनाव की तिथि की घोषणा करेंगे. बता दें की झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने पहले ही यह स्पष्ट किया था कि कि स्टेट बार काउंसिल जिला बार एसोसिएशन में होने वाले चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चुनाव करवाना मुमकिन नहीं है. लेकिन कोरोना के संक्रमण का खतरा थोड़ा कम होता देख काउंसिल ने RDBA चुनाव के लिए अपनी तत्परता दिखा दी है. इसे भी पढ़ें-बागबेड़ा">https://lagatar.in/bagbera-mandal-bjym-expanded-anshul-became-president-and-aman-and-samresh-became-vice-presidents/">बागबेड़ा
मंडल भाजयुमो का किया गया विस्तार, अंशुल अध्यक्ष व अमन व समरेश बने उपाध्यक्ष [wpse_comments_template]
Leave a Comment