New Delhi : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सावन के अंतिम सोमवार (28 अगस्त) को अधूरी बृजमंडल यात्रा हर हाल में पूरी करने की घोषणा की है. खबर है कि नूंह जिले में तनाव और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा की अनुमति नहीं दी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शुक्रवार शाम से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी
जिले में 28 अगस्त को प्रस्तावित बृजमंडल यात्रा को देखते हुए उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने की बात कही है. शुक्रवार शाम से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. उपायुक्त ने शुक्रवार को इस संबंध में गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखा था. शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. उपायुक्त ने यह बात साफ कर दी है कि बृजमंडल यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान नहीं की गयी है.
एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद की जा रही है
उपायुक्त ने कहा कि एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद की जा रही है, ताकि अफवाहों को रोका जा सके. इससे पूर्व हरियाणा सरकार ने 31 जुलाई को झड़प के बाद नूंह में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था. कर्फ्यू लगाया गया था. स्थिति सुधरने पर 11 अगस्त को इसे बहाल किया था.
विहिप के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन के अनुसार 28 अगस्त को नूंह में हर हाल में बृजमंडल यात्रा निकाली जायेगी. हमने नूंह प्रशासन से कहा है कि अगर वह चाहे तो यात्रा में लोगों की संख्या और यात्रा का स्वरूप बदलने के लिए हम तैयार हैं, लेकिन यात्रा हर हाल में निकाली जायेगी.
मंदिर में जलाभिषेक के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है
विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक देवेंद्र सिंह ने कहा कि नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है. कहा कि जब हमने आवदेन देकर अनुमति मांगी ही नहीं, तो प्रशासन दवारा यात्रा को रद्द करने का सवाल ही नहीं उठता. विहिप के सदस्य सोमवार, 28 अगस्त को नलहड़, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना के सिंगार मंदिर में जलाभिषेक कर अधूरी रह गयी यात्रा का समापन करेंगे.
31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गयी थी
जान लें कि 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गयी थी. यात्रा पर हमला हुआ था और हिंसा भड़क गयी थी. यात्रा पूरी नहीं हो पायी थी. हिंदू संगठनों ने अधूरी रह गयी यात्रा के संबंध में 13 अगस्त को सर्वजातीय महापंचायत बुलाई थी. इसी में 28 अगस्त को बृजमंडल यात्रा दोबारा निकालने का ऐलान किया गया था.