में ममता बनर्जी के भाषण में बंगाली, गुजराती, हिंदू ब्राह्मण का उल्लेख, पीएम मोदी पर हल्ला बोला
चर्म रोग से संबंधित कई रिसर्च किए गये हैं
डॉ वाईए लाल ने बताया कि इस अधिवेशन के माध्यम से नई-नई चीजें जानने और समझने को मिलेगा. चर्म और यौन रोग से संबंधित कई तरह के रिसर्च किए गये हैं. जो जनता के बीच नहीं पहुंच सके हैं. वो बातें सामने आ सकेंगी. जिसका लाभ रोगियों को मिल सकेगा. बताया कि इस तीन दिवसीय अधिवेशन के दौरान मरीजों को कम खर्च में इलाज कैसे मिलेगा, इस पर भी चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में बाल, नाखून और चर्म से संबंधित इलाज की नई पद्धतियों पर भी चर्चा की जाएगी. प्रेस वार्ता के दौरान ऑर्गेनाइजिंग चेयर पर्सन डॉ एसएस चौधरी, आयोजन सचिव डॉ वाईए लाल, संयुक्त सचिव डॉ प्रदीप कुमार और चेयर पर्सन (क्विज) डॉ आरएस द्विवेदी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियतामें मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment