Search

सेंट जेवियर्स कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ANASTASIS 15 दिसंबर से

Ranchi : रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज में इस वर्ष 15 से 17 दिसंबर तक तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘ANASTASIS’ मनाया जायेगा. इस बार फेस्ट की थीम ANASTASIS – जागो और आगे बढ़ो...  है.

 

पांच साल के अंतराल के बाद यह भव्य फेस्ट फिर से आयोजित किया जा रहा है. यह जानकारी कॉलेज प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉय चौधरी (फेस्ट कॉर्डिनेटर), प्रो. शिव कुमार (IQAC), डॉ संजय कुमार (डीएसडब्लू), डॉ अभिजीत डे (बीबीए विभागाध्यक्ष), सचिंद्र नाथ मिश्रा (अंग्रेजी विभागाध्यक्ष) सहित कोर कमेटी के मेंबर्स मौजूद थे. उन्होंने फेस्ट की रूपरेखा और प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी साझा की.

 

फेस्ट में 32 प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा : फेस्ट में इस बार कुल 32 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें कॉलेज के हर उत्सव की शान माने जाने वाले विशेष इवेंट “VOXA” को भी शामिल किया गया है.   

 

फेस्ट में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता,  फैशन शो, ग्रुप सॉन्ग प्रतियोगिता,  फूड विदाउट फ्यूल (बिना आग के खाना बनाना) कई आकर्षक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा


15 दिसंबर को शाम-ए-ग़ज़ल कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध गायक रोहन देव पाठक, जो ज़ेवियर्स कॉलेज के ही पूर्व छात्र हैं, अपनी प्रस्तुति देंगे. उनके साथ उज्ज्वल रॉय भी ग़ज़लें पेश करेंगे.

 

16 दिसंबर को  Adya Shakti Band का लाइव प्रदर्शन  होगा, ऊर्जा से भरपूर संगीत के साथ आद्या शक्ति बैंड मंच संभालेगा.

 

17 दिसंबर को नागपुरी बैंड शो का आयोजन होगा. इस  दिन प्रदेश की संस्कृति का रंग बिखेरता एक खास नागपुरी बैंड शो आयोजित किया जायेगा.

 

इस वर्ष के ANASTASIS फेस्ट को Tata Motors, Vivo जैसी कई नामी कंपनियों ने स्पॉन्सर किया है, जिससे कार्यक्रम और भी भव्य होने की उम्मीद है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp