Search

बागेश्वर धाम में फिर हादसा, धर्मशाला की दीवार ढही, महिला श्रद्धालु की मौत, 11 घायल

Chatarpur : बागेश्वर धाम में फिर एक हादसा होने खी खबर है. आज मंगलवार सुबह यहां एक धर्मशाला की दीवार ढहने से उत्तर प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी. 11 लोगों के घायल होने की सूचना है.  

 

 घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. याद करें कि इससे पूर्व 3 जुलाई को भी धाम परिसर में टेंट गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी थी. खबर है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गुरु पुर्णिमा पर श्रद्धालुओं से घर पर ही रहने का आग्रह किया है.

 

 
घायलों के परिजनों के अनुसार सभी धर्मशाला में सो रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर उन लोगों पर गिर गयी. अधिकारी दीवार गिरने के कारणों की जांच कर रहे हैं. जानकारी दी गयी है कि  मृतक के परिजन को शासन की ओर से मुआवजा दिया जायेगा. 

 

छतरपुर सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने कहा कि सुबह भारी बारिश के कारण बागेश्वर धाम में एक ढाबे पर दीवार ढह गयी इसके मलबे में दबने से कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं. एक की मौत की जानकारी भी सामने आयी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


 
 3 जुलाई की घटना में सुबह 7 बजे आरती के बाद बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिर गया था.  बारिश से बचने के लिए लोग टेंट के नीचे खड़े थे टेंट गिरने श्रद्धालुओं में शामिल एक बुजुर्ग के सिर में लोहे का एंगल लगा. इससे  उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहां भगदड़ मच गयी थी, जिसमें 8 लोग घायल हो गये थे.

    !    

Follow us on WhatsApp