- मलबा धंसने से दो मजदूर घायल
- कंपनी के गेट पर शव रखकर मजदूरों व परिजनों का प्रदर्शन
- कंपनी ने मुआवजा और नौकरी पर जताई सहमति
Dhanbad: बीसीसीएल के अधीन संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुरक्षा मानकों में लगातार हो रही लापरवाही एक बार फिर सामने आई है.
ताजा मामला बीसीसीएल एरिया 07 (पीबी एरिया) अंतर्गत केरकेंद्र स्थित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी का है, जहां रविवार को ओबी लैंडस्लाइड (मलबा धंसने) होने से एक मजदूर दीपक पंडित की मौत हो गई.
जबकि डीजल टैंकर चालक गणेश महतो और उपचालक किशोर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

हादसे के बाद स्थानीय मजदूरों और परिजन आक्रोशित हो गए और कंपनी गेट के सामने शव रखकर मुआवजा और आश्रितों को नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
इध्दत घटना की सूचना मिलते ही पुटकी थाना और मुनिडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घंटों चली वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन ने समझौते पर सहमति दी. कंपनी की ओर से मृतक के आश्रित को 15 लाख का मुआवजा, दाह संस्कार के लिए 1 लाख और नौकरी देने की घोषणा की गई.
कंपनी ने तत्काल 6 लाख नकद और 10 लाख का चेक परिजनों को सौंपा. मृतक के पिता शंभु पंडित ने कहा कि बेटे की मौत से परिवार टूट गया है. लेकिन कंपनी ने मुआवजा और नौकरी देने की बात मानी है.

इधर स्थानीय यूनियन प्रतिनिधि भोला सिंह ने आउटसोर्सिंग कंपनी पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यदि कंपनियां समय रहते सावधानी बरतें तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है.
कंपनी प्रबंधक प्रमोद सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मृतक के परिवार को मुआवजा और नियोजन दे दिया गया है.

पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने भी हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है. जबकि दो मजदूर घायल हुए हैं. कंपनी ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और नियोजन दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment