चल रहा ‘संदीप और पिंकी फरार’ का जादू, फिल्म के नाम में ही है कन्फ्यूजन
जल्द ही शूटिंग पर वापसी करेंगे मंदार
मंदार ने बताया- `मेरी टेस्ट रिपोर्ट्स पॉजिटिव हैं. लेकिन में एसिम्पटोमेटिक हूं. मैं सभी सावधनियां बरत रहा हूं जो मुझे डॉक्टर ने बताये हैं. मेरी हेल्थ ठीक है और काफी हद तक मैं फिट और फाइन महसूस कर रहा हूं`. मंदार ने कहा- `मैंने खुद को पहले ही आइसोलेट कर लिया था. टेस्ट रिपोर्ट्स आने से पहले ही ये कदम उठाया था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं इन्फेक्ट हुआ हूं. फिलहाल मैं और मेरी फैमिली खुद का ख्याल रख रही है. और उम्मीद है कि मैं जल्द ही शूटिंग पर वापसी करूंगा`.alt="" width="600" height="400" />
मयूर वकानी को भी हुआ है कोरोना
इससे पहले तारक मेहता के सुंदर लाल यानी मयूर वकानी को भी कोरोना हुआ है. और वे अभी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं कियूर जल्द ही शूटिंग पर लौट आयेंगे. खबर है कि मयूर की पत्नी भी कोविड पॉजिटिव हैं लेकिन उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.alt="" width="600" height="400" />
तारक मेहता के सेट पर मची खलबली
तारक मेहता के सेट पर हुए इस कोरोना विस्फोट ने मेकर्स की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि सेट पर हर उस शख्स का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है जो मंदार और मयूर के संपर्क में आया है. पूरे सेट को सैनिटाइज करने की भी तैयारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें: Alka">https://lagatar.in/alka-yagnik-got-her-first-break-as-a-dubbing-artiste-at-the-age-of-14/39907/">AlkaYagnik को 14 साल की उम्र में डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर मिला था पहला ब्रेक
Leave a Comment