LagatarDesk : आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को एक और झटका लगा है. सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद फिल्म को नेटफ्लिक्स ने खरीदने से इनकार कर दिया. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के ओटीटी राइट्स के बदले नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ की मांग कर रहे थे. साथ ही यह भी शर्त रखी थी कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ थिएटर में रिलीज होने के 6 महिने बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि अब नेटफ्लिक्स की इस फिल्म के ओटीटी राइट्स को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं है. (पढ़ें, JNU की वीसी का बयान, कोई भगवान ऊंची जाति से नहीं, शिव को SC या ST, भगवान जगन्नाथ को बताया आदिवासी)
50 करोड़ देने को तैयार था नेटफ्लिक्स
रिपोर्ट्स की मानें तो लाल सिंह चड्ढा को नेलफ्लिक्स 80 से 90 करोड़ में खरीदने को तैयार था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की खराब परफॉर्मेंस के बाद कंपनी सिर्फ 50 करोड़ में यह डील करना चाहता था. साथ ही कंपनी की शर्त थी कि स्ट्रीम टाइमिंग को भी घटाकर 6 महीने से कम कर दिया जाये. हालांकि आमिर यह शर्ते नहीं मान रहे थे. लेकिन मेकर्स ने 125 करोड़ की मांग की. इसलिए नेटफ्लिक्स पीछे हट गया और यह डील पूरी नहीं हो सकी. अब आमिर खान (Aamir Khan) के पास कोई दूसरा खरीदार भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : खड़ी बाइक में अनियंत्रित कार ने मारी जोरदार टक्कर, दो लोग घायल
11 दिनों में 55.89 करोड़ का किया बिजनेस
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म को पहले बॉयकॉट करने की मांग उठी है. फिर सिनेमाघरों में लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से पीट गयी. फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन घटता ही गया. 11 दिनों में लाल सिंह चड्ढा ने सिर्फ 55.89 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं थिएटर्स के बाद अब ओटीटी के लिए भी आमिर खान (Aamir Khan) की इस फिल्म की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : सुबह की न्यूज डायरी।।23 AUG।।
ऑस्कर ने की लाल सिंह चड्ढा की तारीफ
बता दें कि बायकॉट का सामना कर रही फिल्म लाल सिंह चड्ढा को ऑस्कर (Oscar) के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर जगह मिली है. ऑस्कर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ‘द अकेडमी’ पर ‘फॉरेस्ट गंप’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ के एक जैसे सीन्स को शेयर किया गया है. अकैडमी ने लिखा कि “रॉबर्ट जेमेकिस और एरिक रोथ की एक ऐसे व्यक्ति की व्यापक कहानी, जो साधारण दयालुता के साथ दुनिया को बदल देता है, अद्वैत चंदन और अतुल कुलकर्णी ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के नाम से इसका भारतीय रूपांतरण बनाया है और टॉम हैंक्स द्वार निभाये गये किरदार को आमिर खान ने प्ले किया है.
आमिर खान के खिलाफ की गयी है शिकायत दर्ज
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग उठ रही थी. इतना ही नहीं एक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गयी है. दिल्ली के एक वकील ने कुछ दिन पहले दिल्ली में एक्टर, डायरेक्टर अद्वैत चन्दन, पैरामाउंट पिक्चर प्रोडक्शन हाउस और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. वकील का आरोप है कि लाल सिंह चड्ढा में भारतीय सेना और हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है.
हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है लाल सिंह चड्ढा
‘लाल सिंह चड्ढा’, हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म का स्क्रीनप्ले अतुल कुलकर्णी ने लिखा है. कुलकर्णी खुद भी जाने-माने एक्टर हैं और ‘रंग दे बसंती’ में आमिर के साथ काम कर चुके हैं. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य ने भी काम किया है. यह पिछले चार सालों में आमिर खान की पहली फिल्म है.