रूस में बन रहे हैं गृहयुद्ध जैसे हालात
जानकारी के मुताबिक वैगनर आर्मी के लड़ाकू विमानों, टैंकों और बख्तरबंद वाहनों का एक काफिला मॉस्को से लगभग छह घंटे की ड्राइव पर लिपेत्स्क क्षेत्र में पहुंच गया है. इस बीच वैगनर आर्मी की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें कि सेना मॉस्को की ओर आगे बढ़ते समय वोरोनिश के आधे शहर से भी गुजरी. इस दौरान वोरोनिश शहर में एक विशाल तेल डिपो को आग की लपटों में घिरते हुए देखा गया. उस समय एक हेलीकॉप्टर हवा में था. सोशल मीडिया पर फुटेज में सैनिकों के बड़े काफिले को वोरोनिश से उत्तर की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि वैगनर आर्मी के लोग क्रास्नोडार और वोल्गोग्राड सहित अन्य प्रमुख शहरों की ओर जा रहे हैं.
मॉस्को में बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि रूस ने इस खतरे को देखते हुए मॉस्को में सुरक्षा बढ़ा दी है. घुसपैठ से बचाव के लिए आर्मी को शहर की सीमा पर तैनात कर दिया गया है. राष्ट्रपति पुतिन के आसपास सेना को इकट्ठा करने का आदेश जारी किया गया है. ये वही प्रिगोझिन हैं जो एक रात पहले तक मॉस्को के सैन्य नेतृत्व पर युद्ध की घोषणा करने से पहले व्लादिमीर पुतिन के विश्वासपात्र थे. प्रिगोझिन ने एक वीडियो में कहा कि कमांड पोस्ट पर सर्वोच्च रैंकिंग अधिकारी को जैसे ही पता चला कि वैगनर सेना आ रही थी, वो भाग गया था.
अपने इलाकों को बचाने में जुटी सेना
रूस के वोरोनिश क्षेत्र के गवर्नर ने शनिवार को कहा कि वैगनर द्वारा सशस्त्र विद्रोह के बाद घोषित आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत सेना क्षेत्र में जरूरी सैन्य कदम उठा रही है. यह भी दावा किया जा रहा है कि वैगनर सैनिक दो अन्य दक्षिणी शहरों, क्रास्नोडार और वोल्गोग्राड के बाहरी इलाके में हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इस बीच रूस की सेना ने मॉस्को के बाहरी इलाके में सड़कों पर खुदाई कर दी है. जिससे कि वैगनर आर्मी का रास्ता रोका जा सके. इसके अलावा रूसी सैनिकों ने ओका नदी पर बन एक पुल पर अपनी तैनाती की हुई है. रूसी सेना ने पुल पर मशीन गन और ग्रेनेड लॉन्चर तैनात कर दिए हैं. रूस की सेना इस वैगनर आर्मी से सख्ती से निपटने को तैयार है.
वैगनर की सेना में 25 हजार सैनिक
वैगनर ने अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए व्लादिमीर पुतिन के भाषण के बाद एक बयान जारी किया है. इस बयान में वैगनर का कहना है कि पुतिन ने गलत विकल्प चुना है और रूस को जल्द ही एक नया राष्ट्रपति मिलेगा. वैगनर ने यह भी कहा है कि जीत उनकी ही होगी और एक या दो गद्दारों के जीवन को 25,000 सैनिकों के जीवन से ऊपर रखा गया है. वैगनर के बयान में कहा गया है कि रूस में गृह युद्ध अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है.
कौन है येवगेनी प्रगोझिन?
"पुतिन के रसोइये" के रूप में प्रसिद्ध हुए येवगेनी प्रिगोझिन का जन्म साल 1961 में लेनिनग्राड (सेंट पीट्सबर्ग) में हुआ था. महज 20 साल की उम्र में येवगेनी कई मामलों में वांछित हो गए और उनके ऊपर मारपीट, डकैती और धोखाधड़ी के आरोप लगे. फिर अदालत से दोषी सिद्ध होने के बाद उन्हें 13 साल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि उन्हें 9 साल में ही रिहा कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें –बीआईटी">https://lagatar.in/program-on-self-reliant-technologies-engineering-secured-future-at-bit-mesra/">बीआईटी
मेसरा में आत्मनिर्भर टेक्नोलॉजीज इंजीनियरिंग सिक्योर्ड फ्यूचर पर कार्यक्रम [wpse_comments_template]
मेसरा में आत्मनिर्भर टेक्नोलॉजीज इंजीनियरिंग सिक्योर्ड फ्यूचर पर कार्यक्रम [wpse_comments_template]
Leave a Comment