दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये
इस इजाफे के बाद दिल्ली में सीएनजी 49.76 रुपये प्रति कि.ग्रा. मिलेगी. पहले इसकी कीमत 47.48 रुपये प्रति कि.ग्रा. थी. अजमेर, पाली और राजसामंद में सीएनजी 65.02 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में सीएनजी के दाम 66.54, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 56.02, करनाल और कैथल में 57.10, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 63.28, गुरुग्राम में 58.20 और रेवाड़ी में 58.90 हो गया है. इसे भी पढ़े : UNSC">https://lagatar.in/in-unsc-india-gave-advice-to-the-world-saying-we-have-failed-to-recognize-the-formidable-forms-of-anti-hindu-religious-terror/">UNSCमें भारत ने दी दुनिया को नसीहत, कहा, हम हिंदू विरोधी धार्मिक आतंक के विकराल रूपों को पहचानने में विफल रहे
दिल्ली में 35.11 रुपये बिक रही है पीएनजी
आईजीएल ने पीएनजी के दामों में भी बदलाव किया है. 13 अक्टूबर यानी आज से दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति एससीएम हो गयी है. अन्य शहरों में पीएनजी के दामों में इजाफा हुआ है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी 34.86, गुरुग्राम में 33.31 , रेवाड़ी और करनाल में 33.92 और मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 38.37 रुपये बिक रहा है.1 अक्टूबर को सीएनजी-पीएनजी के दामों में हुआ था इजाफा
बता दें कि इससे पहले भी 1 अक्टूबर को कंपनियों ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में इजाफा किया था. सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 2.10 रुपये प्रति एससीएम महंगी हुई थी. बता दें कि सरकार ने 1 अक्टूबर को नेचुरल गैस के दाम में 62 फीसदी के बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया था. सरकार ने घरेलु नेचुरल गैस के रेट्स को अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक के लिए बढ़ाकर 2.90 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दिया है. जिसके कारण सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी के दामों में बेतहाशा इजाफा हो रहा है. इसे भी पढ़े : पटना">https://lagatar.in/patna-ban-on-the-entry-of-vehicles-on-these-roads-till-vijayadashami-parking-zone-and-no-parking-zone-also-marked/">पटना: विजयीदशमी तक इन सड़कों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक, पार्किंग जोन और नो पार्किंग जोन भी चिन्हित [wpse_comments_template]

Leave a Comment